Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कैसे पड़ा 'फेलिन' नाम और क्या होगा अगले तूफान का नाम?

    By Edited By:
    Updated: Sat, 12 Oct 2013 02:57 PM (IST)

    उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और बंगाल की खाड़ी पर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान 'फेलिन' का नाम थाई शब्द फेलिन से पड़ा, जिसका मतलब होता है 'सफायर' यानी 'नीलम' का पत्थर। 'फेलिन' एशियाई देशों की ओर से भेजे गए चक्रवाती तूफानों के नाम की सूची का फ‌र्स्ट सेट का आखिरी नाम है। यह नाम थाईलैंड की ओर से दिया गया है। इसी कड़ी में अबर सागर और बंगाल की खाड़ी में आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम 'हेलन' होगा। यह नाम बांग्लादेश ने दिया है।

    नई दिल्ली। उड़ीसा, आंध्रप्रदेश और बंगाल की खाड़ी पर मंडरा रहे चक्रवाती तूफान 'फेलिन' का नाम थाई शब्द फेलिन से पड़ा, जिसका मतलब होता है 'सफायर' यानी 'नीलम' का पत्थर। 'फेलिन' एशियाई देशों की ओर से भेजे गए चक्रवाती तूफानों के नाम की सूची का फ‌र्स्ट सेट का आखिरी नाम है। यह नाम थाईलैंड की ओर से दिया गया है। इसी कड़ी में अबर सागर और बंगाल की खाड़ी में आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम 'हेलन' होगा। यह नाम बांग्लादेश ने दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि चक्रवातों का नाम देने की परंपरा कुछ समय पहले शुरू हुई ताकि इसकी तुरंत पहचान हो सके और समय रहते राहत-बचाव का कार्य किया जा सका। दिल्ली स्थित मेट्रोलॉजिकल सेंटर चक्रवाती तूफानों को नाम देता है। यह नाम बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका, और थाईलैंड की ओर से प्रस्तावित किए जाते हैं। यह प्रक्रिया अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आने वाले तूफानों की पहचान के लिए अपनाया जाता है।

    अबतक के चक्रवाती तूफान के नाम:-बांग्लादेश---ओनिल

    भारत---अग्नि

    मालदीव---हिबरू

    म्यांमार---प्यार

    ओमान---बाज

    पाकिस्तान---फानूस

    श्रीलंका---माला

    थाईलैंड---मुकड़ा

    बांग्लादेश---ओग्नि

    भारत---आकाश

    मालदीव---गोनू

    म्यांमार---येमयिन

    ओमान---सिदर

    पाकिस्तान---नरगिस

    श्रीलंका---रश्मि

    थाईलैंड---खाई मुख

    बांग्लादेश---निशा

    भारत---बिजली

    मालदीव---ऐला

    म्यांमार---फ्यान

    ओमान---वार्ड

    पाकिस्तान---लैला

    श्रीलंका---बंदु

    थाईलैंड---फेट

    बांग्लादेश---गिरि

    भारत---जल

    मालदीव---काइला

    म्यांमार---ठाने

    ओमान---मुर्जान

    पाकिस्तान---नीलम

    श्रीलंका---महासेन

    थाइलैंड---फेलिन।

    आगे आने वाले चक्रवाती तूफान के नाम बांग्लादेश---हेलेन

    भारत---लहर

    मालदीव---मडी

    म्यांमार---नानूक

    ओमान---हुदहुद

    पाकिस्तान---नीलोफर

    श्रीलंका---प्रिया

    थाईलैंड---कोमिन

    बांग्लादेश---चपला

    भारत---मेघ

    मालदीव---रोआनू

    म्यांमार---क्यांत

    ओमान---नाडा

    पाकिस्तान---वर्धा

    श्रीलंका---असिरी

    थाईलैंड---मोरा

    बांग्लादेश---ओखी

    भारत---सागर

    मालदीव---मेकोनू

    म्यांमार---डांय

    ओमान---लुबान

    पाकिस्तान---तितली

    श्रीलंका---गिगम

    थाईलैंड---फेथाई

    बांग्लादेश---फानी

    भारत---वायु

    मालदीव---हिक्का

    म्यांमार---क्यार

    ओमान---महा

    पाकिस्तान---बुलबुल

    श्रीलंका---सोबा

    थाईलैंड---एमफन

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर