भाजपा आडवाणी को नजरंदाज क्यों कर रही: कांग्रेस
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के जवाब में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने मोदी पर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को नजरंदाज करने का आरोप लगाया।
नई दिल्ली । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के जवाब में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस ने मोदी पर अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को नजरंदाज करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी और अमित शाह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। ये वास्तविक मुद्दों पर चिंतन करने की बजाय ब्रेन-वाशिंग का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आडवाणी ने वर्ष 2002 में मोदी की रक्षा की थी, जब पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे। लेकिन दिल्ली की सत्ता में आने के बाद मोदी ने आडवाणी समेत अपने वरिष्ठों को किनारे लगा दिया।
गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अपने अध्यक्षीय भाषण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष मोदी सरकार पर हमले करने के लिए ऐसे मुद्दे ढूंढ रहा है, जो हैं ही नहीं। अगर उसे कुछ ढूंढना ही है तो अपने नेता को ढूंढे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।