Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देहाती औरत' ने बिगाड़ा मुलाकात का माहौल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Sep 2013 12:02 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अमेरिका दौरे में घरेलू सियासत उनकी फजीहत का सबब बन रही है। दागी सांसदों-विधायकों को बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मुखर विरोध के बाद न्यूयॉर्क में मनमोहन सिंह से मुलाकात से पहले पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उनके लिए 'देहाती औरत' जैसा जुमला इस्तेमाल करने की जुर्रत दिखा दी। अहम मुलाकात से पहले शरीफ की ओर से आई इस कथित टिप्पणी ने दोनों देशों के संबंध सुधारने के लिए हो रही बातचीत से पहले माहौल को पलीता लगा दिया।

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अमेरिका दौरे में घरेलू सियासत उनकी फजीहत का सबब बन रही है। दागी सांसदों-विधायकों को बचाने के लिए लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मुखर विरोध के बाद न्यूयॉर्क में मनमोहन सिंह से मुलाकात से पहले पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उनके लिए 'देहाती औरत' जैसा जुमला इस्तेमाल करने की जुर्रत दिखा दी। अहम मुलाकात से पहले शरीफ की ओर से आई इस कथित टिप्पणी ने दोनों देशों के संबंध सुधारने के लिए हो रही बातचीत से पहले माहौल को पलीता लगा दिया। पाक पीएम के बहाने यहां नरेंद्र मोदी ने भी तंज कसा कि जिस प्रधानमंत्री का सम्मान उसकी अपनी पार्टी का उपाध्यक्ष नहीं करता तो नवाज शरीफ क्यों करेंगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले प्रधानमंत्री की ही पार्टी के उपाध्यक्ष ने मंत्रिमंडल के अध्यादेश संबंधी फैसले को बकवास करार देकर इस दौरे पर उनके लिए असहजता बढ़ा दी थी। अब पाक प्रधानमंत्री की कथित टिप्पणी ने जख्मों पर नमक रगड़ दिया। भारत और पाकिस्तान के पत्रकारों के साथ शनिवार को चाय पर मिले शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री के रुख को 'देहाती औरत' की उपमा देकर सियासी बवाल का तापमान और बढ़ा दिया। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर के मुताबिक शरीफ ने ओबामा-मनमोहन मुलाकात में भारतीय प्रधानमंत्री की ओर से की गई पाकिस्तान की आलोचना को 'देहाती औरत' जैसा रवैया करार दिया, जो आपसी मामलों की शिकायत दूसरे लोगों से करती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर