Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है विवादास्पद कारोबारी विजय माल्या का केस?

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2016 05:15 PM (IST)

    विजय माल्या का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर रिजनल पासपोर्ट ऑफिस द्वारा माल्या के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

    नई दिल्ली। विजय माल्या का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट निलंबित कर दिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर रिजनल पासपोर्ट ऑफिस द्वारा माल्या के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

    जानिए क्या है विजय माल्या का केस?

    -विजय माल्या पर 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपए का बकाया है।
    -स्टेट बैंक ने वर्ष 2015 में माल्या को विलफुल डिफॉल्टर करार दिया था। इसके बाद कई और बैंक भी ऐसा कर चुके हैं।
    - विजय माल्या के साथ उनकी होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स और किंगफिशर एयरलाइन्स को भी विलफुल डिफॉल्टर हैं।
    - माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स अक्टूबर 2012 से बंद पड़ी है। विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइन्स चलाते थे। इस कंपनी का घाटा साल-दर-साल बढ़ता रहा। वे बैंकों से लगातार कर्ज लेते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- ईडी की सिफारिश पर कारोबारी विजय माल्या का पासपोर्ट निलंबित

    - उन पर बकाया कर्ज 9000 करोड़ रुपए तक हो गया। उनके ट्रेडमार्क सीज किए गए। लेकिन पूरी रिकवरी नहीं हो पाई।
    - फरवरी में बैंकों ने पहले कर्ज रिकवरी ट्रिब्यूनल और फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
    - फरवरी में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को सरकार के ही वकीलों ने बताया कि माल्या 2 मार्च को देश छोड़कर जा चुके हैं।
    - माल्या के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।