Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, आखिर क्या होता है 'सर्जिकल स्ट्राइक',सेना कैसे देती है अंजाम

    By ShivamEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 09:34 PM (IST)

    ताजा स्थिति में अगर आप 'सर्जिकल स्ट्राइक' का असल मतलब नहीं जानते, तो आइए हम आपको बताते हैं।

    नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान व उनकी पनाह में बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया है। भारत के 25 कमांडो ने नियंत्रण रेखा के करीब देर रात 2 से 4 बजे के बीच हमला करके तकरीबन 7 आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया जिसमें 35 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। उड़ी में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई इस 'सर्जिकल स्ट्राइक' को मुंहतोड़ जवाब में रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप 'सर्जिकल स्ट्राइक' का असल मतलब नहीं जानते, तो आइए हम आपको बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - क्या है 'सर्जिकल स्ट्राइक'

    'सर्जिकल स्ट्राइक' सेना के उस हमले को कहा जाता है जो अचानक हो और किसी एक तय इलाके या ठिकाने को नष्ट करने के लिए किया जाए। सेना ऐसे हमले में ये विशेष रूप से ध्यान रखती है कि आसपास मौजूद अन्य चीजों को कम या फिर न के बराबर नुकसान पहुंचे।

    पीओके में सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को रक्षा विशेषज्ञों ने बताया एक बेहतर कदम

    - ....और भी हैं तरीके

    'सर्जिकल स्ट्राइक' सिर्फ थल सेना के जरिए ही नहीं बल्कि हवाई हमले के जरिए भी हो सकती है। हवा से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को 'प्रिसिशन बॉम्बिंग' के नाम से भी जाना जाता है, जब फाइटर प्लेन के जरिए उन जगहों को ही निशाना बनाया जाता है जिन्हें नष्ट करना है। ये 'कारपेट बॉम्बिंग' से बिल्कुल अलग होता है। कारपेट बॉम्बिंग में बम उस पूरे इलाके में गिराए जाते हैं जब सही जगह का अनुमान न लगाया जा सके। 2003 के इराक युद्ध के दौरान अमेरिकी वायुसेना द्वारा किए सद्दाम हुसैन के सरकारी ठिकानों पर हमलों को 'हवाई सर्जिकल स्ट्राइक' या 'प्रिसिशन बॉम्बिंग' के रूप में देखा जा सकता है।

    जानिए, कैसे सेना ने PoK में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक को दिया अंजाम