Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी के 3 महीने बाद भी परेशानी में हैं लोग : ममता बनर्जी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 09:16 PM (IST)

    ममता ने कहा आप (मोदी) चाहें तो हम सभी को गिरफ्तार कर सकते हैं। हमें इसकी परवाह नहीं है। स्थिति बच्चों को डराने जैसी हो गई है कि चुप रहो वरना गब्बर आ जाएगा।

    नोटबंदी के 3 महीने बाद भी परेशानी में हैं लोग : ममता बनर्जी

    कोलकाता, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। नोटबंदी के तीन माह पूरा होने के मौके पर बुधवार की सुबह से ही ममता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक रहीं। पहले एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी को कोसा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देने के लिए विधानसभा पहुंची तो फिर उसी तेवर में हमला बोला। नोटबंदी को लेकर ममता ने बुधवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना बॉलीवुड के मशहूर खलनायक किरदार गब्बर सिंह से कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने कहा आप (मोदी) चाहें तो हम सभी को गिरफ्तार कर सकते हैं। हमें इसकी परवाह नहीं है। स्थिति बच्चों को डराने जैसी हो गई है कि चुप रहो वरना गब्बर आ जाएगा। हालांकि ममता ने प्रधानमंत्री अथवा किसी अन्य नेता का नाम नहीं लिया। मुख्यमंत्री नोटबंदी की घोषणा के बाद से ही मोर्चा खोली हुई हैं। उनके मुताबिक नोटबंदी के फैसले से केवल गरीब लोग आहत हुए हैं।

    ममता ने कहा कि हाल ही में मैंने समाचार पत्र में खबर पढ़ी है, आने वाले दिनों में तृणमूल के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हमें इससे डर नहीं लगता। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या भाजपा के सभी नेता दूध के धुले हैं और बाकी पार्टियों के नेता काले हैं? उनका कहना है कि तृणमूल के सांसदों के दिल्ली जाने पर पेड़ में बांध देने की धमकी दी जा रही है। तृणमूल ऐसी धमकी से डरनेवाली नहीं है। भाजपा नेताओं के विरुद्ध भी बहुत सारे आरोप हैं। वह चाहेंगी तो राज्य में ऐसे नेताओं को गिरफ्तार करने में एक सेकेंड का भी समय नहीं लगेगा। ममता ने ट्विटर पर लिखा कि नोटबंदी के तीन माह पूरे हो गए हैं, लेकिन आम लोगों की परेशानियां व प्रतिबंध खत्म नहीं हुए हैं।

    ग्रामीण नहीं चाहते हैं तो भांगड़ में नहीं बनेगा पावर ग्रिड

    ममता ने कहा कि भूमि अधिग्रहण नहीं, अफवाह के चलते भांगड़ कांड हुआ। भांगड़ के विकास और जनता की भलाई के लिए पावर ग्रिड परियोजना लगाई जा रही थी। अगर गांव की जनता नहीं चाहती है तो भांगड़ में पावर ग्रिड नहीं लगेगा।

    लोकसभा में पीएम बोले, नीति और नीयत से ही होगा देश का भला