सोनिया के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है चुनाव आयोग
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की मुलाकात पर जारी राजनीतिक बहसबाजी के बीच चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने गुरुवार को कहा है कि अगर सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि सोनिया ने मंगलवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की मुलाकात पर जारी राजनीतिक बहसबाजी के बीच चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने गुरुवार को कहा है कि अगर सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि सोनिया ने मंगलवार को जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के नेतृत्व में मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। बुखारी ने बताया था कि सोनिया ने उनसे कहा था कि यह ध्यान रखें कि समुदाय का वोट न बंटे।
इस मामले को अपनी गाजियाबाद की रैली में उठाते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जोरदार हमले करते हुए चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इसी बीच, सोनिया गांधी और शाही इमाम की मुलाकात पर शिवसेना ने चुटकी लेते हुए कहा है कि दोनों की धर्मनिरपेक्षता पर चर्चा करना ठीक उसी तरह है जैसे लोमड़ी और भेड़िया अहिंसा और शाकाहार पर चर्चा करना रहे हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।