Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल पर मचा है घमासान, जानिए, किसने क्या कहा?

    By Edited By:
    Updated: Mon, 10 Feb 2014 01:22 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देकर मैदान छोड़कर भागने नहीं देंगे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देकर मैदान छोड़कर भागने नहीं देंगे।

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि अगर जन लोकपाल बिल दिल्ली विधानसभा में पास नहीं हुआ तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा बिल के रास्ते में अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर विधानसभा में वे लोग इस बिल में अड़ंगा लगाए तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जन लोकपाल के मुद्दे पर हर जगह इतना हंगामा मचा रखा है, लेकिन अभी तक विधायकों को इसकी कॉपी नहीं दी है, वह ड्रामा बंद करें। भाजपा उन्हें इस तरह से इस्तीफा देकर मैदान छोड़कर भागने नहीं देगी। हम लोग जन लोकपाल के समर्थन और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए समर्पित हैं।

    मायावती ने कहा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि केजरीवाल का रवैया तानाशाही वाला है। केजरीवाल इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनकी नजरें लोकसभा चुनाव पर हैं। कोई भी कानून एक व्यक्ति के हिसाब से नहीं बनाया जाता है। कानून संविधान के मुताबिक बनता है।

    किरण बेदी ने कहा

    उधर, टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने पर इस्तीफे की धमकी दिए जाने को लेकर उन पर निशाना साधा है। किरण ने ट्वीट किया, 'मुझे हैरानी है कि दिल्ली लोकायुक्त विधेयक पारित कराने के लिए तैयार किया गया या इसको दूसरों पर इल्जाम लगाकर भागने और टकराव का कारण बनाने के लिए तैयार किया गया?' उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय केजरीवाल अन्ना को भूल गए थे, अब वह फिर से अन्ना का समर्थन मांग रहे हैं।'

    हारुन यूसुफ ने कहा

    वहीं, कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ का कहना है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ आने वाले बिल के विरोध में नहीं है, लेकिन अगर कुछ भी असंवैधानिक होगा तो दिल्ली की जनता उसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।

    दिग्गी का केजरी पर निशाना

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे संविधान में विश्वास नहीं रखते। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ना खाता न बही, जो केजरीवाल कहे वहीं सही।

    पढ़ें: जन लोकपाल बिल पास न हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा: केजरीवाल

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर