...तो इसलिए जयललिता के निधन की रात सीएम नहीं बनीं शशिकला
शशिकला ने दावा किया कि पन्नीरसेल्वम उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन मैंने जोर देते हुए कहा कि मेरा जयललिता के शव के साथ रहना जरूरी है।
चेन्नई, आईएएनएस। एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला ने तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए विधायकों के समर्थन का दावा किया है। शशिकला ने सोमवार को कहा "हमारे पास दुश्मनों से निपटने की ताकत है।"
पोज गार्डन के बाहर इकट्ठा हुए सैकड़ों समर्थकों को संबोधित करते हुए शशिकला ने दोहराया कि बीते दिसंबर में पन्नीरसेल्वम को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैंने ही दबाव बनाया था। 'जयललिता के निधन के बाद मैेंने पन्नीरसेल्वम से मुख्यमंत्री बनने के लिए कहा था।"
शशिकला ने दावा किया कि पन्नीरसेल्वम समेत पार्टी के तमाम नेता जयललिता के निधन की रात उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन मैंने सीएम बनने से इन्कार कर दिया क्योंकि उस समय मेरा जयललिता के पार्थिव शरीर के साथ रहना जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा "अभी जो कुछ हो रहा है वो नया है। पार्टी कार्यकर्ता मेरे साथ है। अम्मा के आशीर्वाद से राज्य में एआईएडीएमके सरकार बनाएगी।"
यह भी पढ़ें: पन्नीरसेलवम के समर्थन में आए दो लोकसभा सांसद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।