Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी पर नहीं करना चाहते हैं कोई सियासत : सुरेश प्रभु

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 06:16 PM (IST)

    केंद्र द्वारा बुंदेलखंड भेजी गई ट्रेन यूपी द्वारा न स्‍वीकार किए जाने पर रेलवे मंत्री ने कहा है कि वह पानी पर सियासत नहीं करना चाहते हैं। उन्‍होंने राज्‍य की मदद के लिए ट्रेन भेजी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली (एएनआई)। बुंदेलखंड की प्यास बुझाने के लिए केंद्र द्वारा भेजी गई जलट्रेन को न स्वीकार करने के मुद्दे पर आज केंद्रीय रेल मंत्री सुरेेश प्रभु ने कहा कि वह पानी पर कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। उनका कहना है कि राज्य सरकार की मदद के लिए बुंदेलखंड जल ट्रेन भेजी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि बुदेलखंड की जनता की प्यास बुझाने को केंद्र सरकार की वॉटर एक्सप्रेस कल शाम से झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के पास पानी लेने का समय नहीं है। रेलवे ने सूखे की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के लोगों की प्यास बुझाने की पहल की है।

    दस वैगन वाली एक ट्रेन 5 लाख लीटर पानी के साथ कल देर शाम झांसी पहुंची, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार इस पानी को महोबा तक पहुंचाने में अभी तक नाकाम है। इस ट्रेन को महोबा जाना है, लेकिन जिला प्रशासन और रेलवे के बीच सामंजस्य न बन पाने की वजह से यह अभी तक झांसी के यार्ड में ही खड़ी है। यह तय नहीं हो पा रहा है कि इसे कहां और कैसे भेजा जाए।

    देश में सुरक्षित माहौल बनाना सिर्फ सरकारों की जिम्मेदारी नहीं: किरण रिजिजू

    यूपी स्वीकार नहीं कर रहा केंद्र की वॉटर एक्सप्रेस, ट्रेन झांसी स्टेशन पर खड़ी