Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय छात्रों के लिए वीजा नियम आसान करेगा फ्रांस

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Jul 2013 09:36 PM (IST)

    नई दिल्ली। फ्रांस में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है। फ्रांस सरकार भारतीय छात्रों के लिए अपने वीजा नियमों को आसान बनाने जा रही है। फ्रांस ने वीजा नियमों को आसान बनाने की यह घोषणा ऐसे समय की है जब ब्रिटेन भारत समेत कुछ देशों के नागरिकों पर भारी वीजा नकदी बांड थोपने जा रहा है।

    नई दिल्ली। फ्रांस में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर है। फ्रांस सरकार भारतीय छात्रों के लिए अपने वीजा नियमों को आसान बनाने जा रही है। फ्रांस ने वीजा नियमों को आसान बनाने की यह घोषणा ऐसे समय की है जब ब्रिटेन भारत समेत कुछ देशों के नागरिकों पर भारी वीजा नकदी बांड थोपने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने गुरुवार को यहां छात्रों के लिए वीजा नियमों की घोषणा की। इस कदम से फ्रांस जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। रिचियर ने कहा, 'ब्रिटेन और फ्रांस के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हमारी अपनी वीजा नीति है और ब्रिटेन की अपनी।' उन्होंने कहा कि फ्रांस किसी को चुनौती नहीं दे रहा बल्कि उसने ऐसे कई ऐसे उपाय किए हैं जिससे भारतीय छात्र उनके देश में पढ़ाई कर सकें। यह भारतीय छात्रों के लिए अपनी बाहें और दिल खोलने की तरह है। हम न केवल उनके वीजा के मामले में ध्यान रखेंगे बल्कि उनके रहने की व्यवस्था भी करेंगे। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि प्रशिक्षण हासिल करने के बाद भारत लौटने पर उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके।

    रिचियर का कहना है कि फ्रांस भारत के साथ एक सच्ची साझेदारी चाहता तो ऐसे में उसने भारतीय छात्रों लिए अपनी सीमाएं और खोली हैं। इस साल फरवरी में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अपने भारत दौरे पर छात्रों के लिए वीजा नियमों को आसान बनाने के संकेत दिए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर