हां, हम हैं बांग्लादेशी
धर्मातरण को लेकर चल रहे बवाल के बीच शनिवार रात एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ। वेद नगर बस्ती में रहने वाले तीन लोगों ने एक समाचार चैनल से कबूला है कि वे बांग्लादेश के रहने वाले हैं और पिता के साथ कोलकाता आए थे।
जागरण संवाददाता, आगरा। धर्मातरण को लेकर चल रहे बवाल के बीच शनिवार रात एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ। वेद नगर बस्ती में रहने वाले तीन लोगों ने एक समाचार चैनल से कबूला है कि वे बांग्लादेश के रहने वाले हैं और पिता के साथ कोलकाता आए थे। इस सूचना के फैलने पर पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गया।
12 सालों से कबाड़ का धंधा करने वालों के कोलकाता का होने पर दैनिक जागरण ने शक जताया था। कोलकाता के बारे में पूछताछ में ये लोग कुछ भी नहीं बता पाए थे। जिसके बाद इनके बांग्लादेशी होने का शक जाहिर किया गया था। शनिवार शाम एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में रहमान, मसूद और मिट्ठू ने बताया कि उनके पिता बांग्लादेश के मीठापुर के रहने वाले थे। कई साल पहले वह लोग रोजी-रोटी की तलाश में कोलकाता आए और वहां बस गए। पिता की मौत के बाद करीब बारह साल पहले वे आगरा आ गए। इसके बाद यहां भी कबाड़ का धंधा शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि दो परिवारों के पूर्व में ही म्यांमार के होने की पुष्टि हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।