Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भंवरी कर रही थी मदेरणा को ब्लैकमेल!

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2011 09:55 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जयपुर [संवाददाता एवं एजेंसी]। राजस्थान की नर्स भंवरी देवी अपहरण कांड में सीबीआइ को ऐसे सुबूत मिले हैं, जिनसे राज्य के आरोपी नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है। सीबीआइ को एक ऑडियो टेप मिला है। यह टेप भंवरी देवी और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई के बीच बातचीत का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बातचीत से पता चलता है कि भंवरी तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा से अपने रिश्तों की सीडी और अन्य साक्ष्यों के एवज में धन चाहती थी। धन न मिलने पर वह रिश्तों को उजागर करने की धमकी दे रही थी।

    इसमें भंवरी बता रही है कि सोहनलाल [मामले में आरोपी] की मंत्री महिपाल मदेरणा से रुपये देने के लिए बात हो गई है। इस पर इंद्रा उसे सलाह देती है कि वह स्पष्ट बात कर ले और कह दे कि ऐसा नहीं होने पर वह सीडी समेत रिश्तों के साक्ष्यों को सार्वजनिक कर देगी। तब भंवरी कहती है कि उसने कह दिया है कि चार दिन बाद टीवी पर देख लेना, महिपाल की क्या हालत होती है।

    इंद्रा जब मलखान सिंह से संपर्क नहीं होने की बात कहती है तो भंवरी चेतावनी देती है कि वह मलखान को भी नहीं छोड़ेगी। पैसा आने पर वह आगे-पीछे दो-दो बॉडीगार्ड रखेगी।

    भंवरी ने कहा कि सोहन ही पार्टियां ला रहा है। सीडी और अन्य साक्ष्य के बदले 5 करोड़ रुपये उसे देगा और 2 करोड़ रुपये खुद रखेगा। भंवरी इंद्रा से कहती है कि देखती रह सरकार का तख्ता पलट हो जाएगा। बाद में भंवरी को शक होता है कि इंद्रा फोन टेप कर रही है तो वह अपशब्द कहते हुए फोन काट देती है।

    सीबीआइ टेप की जांच करवा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में भंवरी देवी से जुड़ा ऑडियो सामने आने पर कहा कि राजनीति में ऐसे मामले चलते रहते हैं।

    विदित हो कि भंवरी देवी के लापता होने के मामले ने राजस्थान की राजनीति को गर्मा रखा है। भंवरी से रिश्तों के चलते मुख्यमंत्री ने महिपाल मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर