Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, व्यापम छोटा घोटाला

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2015 05:50 AM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापम घोटाले को एक छोटा घोटाला बताते हुए कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है।

    Hero Image

    भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनियुक्त महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने व्यापम घोटाले को एक छोटा घोटाला बताते हुए कहा कि इससे पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है।

    व्यापम घोटाले में भाजपा कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कोई सलाह दिए जाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि यह आपके लिए बड़ी घटना होगी, लेकिन हमारे लिए यह छुट पुट घटना है। इससे जिसका मनोबल गिरा हो, वह उसकी चिंता करे लेकिन हमारे लोगों का मनोबल नहीं गिरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत चलाए जा रहे महा जनसंपर्क कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए विजयवर्गीय संवाददाताओं से चर्चा कर रहे थे।

    गौरतलब है कि विजयवर्गीय ने हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के बाद मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था। 2012 के बाद से व्यापम से जुड़े 30 लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है।

    संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें