Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल्या होंगे 15वें संसद सदस्य जिन्हें सदन से किया जाएगा निष्कासित

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 10:33 AM (IST)

    संसदीय समीति ने विजय माल्या की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश की है। अगर माल्या की सदस्यता खत्म होती है तो वो ऐसे 15वें सांसद होंगे जिन्हें इस तरह सदन स ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रूपया लेकर विदेश जाने वाले कारोबारी विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता खतरे में पड़ती नजर आ रही है। अगर विजय माल्या की राज्यसभा सदस्यता खत्म होती है तो वो ऐसे 15वें सांसद होंगे जिन्हें इस तरह सदन से निष्कासित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 1951 से लेकर अबतक लोकसभा और राज्यसभा से अबतक 14 सांसदों को निकाला जा चुका है। इन सांसदों में सुब्रमण्यम स्वामी का भी नाम हैं जिन्होंने मगंलवार को राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली थी और इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी लोकसभा सदस्यता साल 1977 में खत्म कर दी गई थी लेकिन बाद में सदन ने अपना फैसला वापस ले लिया था।

    इंदिरा गांधी पर काम में बाधा डालने, धमकी देने और उन अधिकारियों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगा था, जो सदन में सवाल के जवाब के लिए जानकारियां इकट्ठा कर रहे थे। इसके अलावा 1976 में संसदीय पैनल ने सुब्रमण्यम स्वामी के व्यवहार को सदन की गरिमा के खिलाफ पाया और उन्हें सदन से निष्कासित कर दिया।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक लोकसभा सदस्य एच जी मुदगल ऐसे पहले सदस्य थे जिन्हें 1951 में सदन से निष्कासित किया गया था। मुदगल को सदन में समर्थन देने के बदले पैसे लेने का दोषी पाया गया था।

    पढ़ें- विजय माल्या का राज्यसभा से निष्कासन लगभग तय,मिला एक हफ्ते का समय