Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीपी नेता के सिर पर लगाई राइफल और लगवाए भारत विरोधी नारे, वीडियो जारी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 07:30 AM (IST)

    आतंकियों द्वारा पीडीपी नेता को बंधक बनाने और उनपर राइफल तानकर उनसे भारत विरोधी नारे लगवाने का एक वीडियो सामने आए हैं।

    पीडीपी नेता के सिर पर लगाई राइफल और लगवाए भारत विरोधी नारे, वीडियो जारी

    श्रीनगर (जेएनएन)। आतंकियों ने रविवार को दो वीडियो जारी किए हैं, जिसमें सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी व ट्रेड यूनियन से जुडे़ दो लोगों को भारत विरोधी नारे लगाते दिखाया गया है। आतंकियों ने इन दोनों को मुख्यधारा की सियासत छोड़ने का भी फरमान सुनाया है। पीडीपी के एक नेता ने बताया कि इसी माह की शुरुआत में आतंकियों का एक दल दक्षिण कश्मीर में पार्टी के एक नेता वली मुहम्मद बट के घर में दाखिल हुआ था। आतंकियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उनसे भारत विरोधी नारेबाजी कराई थी। इस घटना के बाद से ही वली मुहम्मद सार्वजनिक जगहों पर बहुत कम देखे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में वली मुहम्मद के चेहरे के आगे एक एसाल्ट राइफल की नली नजर आती है। वह आतंकियों के कहने पर भारत विरोधी नारे लगा रहा है और भविष्य में सियासत से दूर रहने की बात स्वीकार कर रहा है। दूसरा वीडियो पुलवामा के ट्रेड यूनियन लीडर बशीर अहमद वानी का है। इसमें वह भी आतंकियों के दबाव में राष्ट्रविरोधी नारे लगा रहा है। दोनों में से किसी ने भी इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

    श्रीनगर संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद व नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इस समय राज्य कठिन दौर से गुजर रहा है। मैं लोकसभा में जम्मू-कश्मीर के मसलों को उजागर करूंगा। संसदीय चुनाव जीतने के बाद पहली बार जम्मू पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।