माफी मांगने का विरोध करेगी विहिप: तोगड़िया
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा द्वारा मुसलमानों से माफी मांगने संबंधी बयान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की निजी राय बताया है। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों में कुछ भी गलत नहीं हुआ तो और इसके लिए भाजपा को माफी भी नहीं मांगनी चाहिए। विहिप इसका पुरजोर विरोध करेगी।
मेरठ [जासं]। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा द्वारा मुसलमानों से माफी मांगने संबंधी बयान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की निजी राय बताया है। उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों में कुछ भी गलत नहीं हुआ तो और इसके लिए भाजपा को माफी भी नहीं मांगनी चाहिए। विहिप इसका पुरजोर विरोध करेगी।
प्रवीण तोगड़िया बुधवार को गांव डूंगर में बजरंग दल के प्रदेश संयोजक बलराज सिंह डूंगर के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने गोधरा कांड और मुजफ्फरनगर दंगे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हनुमान की पूंछ में आग लगेगी तो लंका दहन ही होगा। मुजफ्फरनगर में हिंदू समाज की बहन-बेटियों से की गई छेड़छाड़ का परिणाम दंगों के रूप में सामने आया। तोगड़िया ने कटाक्ष किया कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को केवल एक वर्ग विशेष की चिंता है। मुजफ्फरनगर दंगे के बाद हिंदुओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को उन्होंने सपा सरकार की एकपक्षीय कार्रवाई बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।