वैदिक पर आग-बबूला शिवसेना, कहा- कसाब जैसा किया जाए सलूक
वेद प्रताप वैदिक के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से मुलाकात पर शिव सेना ने बेहद तल्ख बयान दिया है। शिव सेना ने कहा कि वैदिक के साथ आतंकी कसाब और अफजल गुरु जैसा सलूक होना चाहिए। मुंबई हमले के दोषी कसाब और संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु को फांसी दे दी गई थी।
मुंबई। वेद प्रताप वैदिक के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद से मुलाकात पर शिव सेना ने बेहद तल्ख बयान दिया है। शिव सेना ने कहा कि वैदिक के साथ आतंकी कसाब और अफजल गुरु जैसा सलूक होना चाहिए। मुंबई हमले के दोषी कसाब और संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु को फांसी दे दी गई थी।
आइएसआइएस के ¨हसक संघर्ष में शामिल होने के लिए भारतीय युवाओं के इराक जाने पर भी शिवसेना ने चिंता जताई है। ठाणे के कल्याण से गायब चार युवकों के इराकी आतंकी संगठन में शामिल होने की आशंका को पार्टी के मुखपत्र सामना में सरकार के लिए खतरे की घंटी करार दिया गया है।
शिवसेना ने सामना के मंगलवार के संपादकीय के जरिये कहा है कि अब तक अलकायदा, इंडियन मुजाहिदीन, लश्कर-ए तैयबा और हरकत-उल जिहाद अल इस्लामी जैसे आतंकी संगठनों द्वारा भारत में आतंकी लाए जाते थे, लेकिन अब अपने देश से इन्हें दूसरे देशों में भेजा जा रहा है। भाजपा की सहयोगी पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या इस तरह की चरमपंथी ताकतों से निपटने के लिए सरकार के पास कोई कार्ययोजना है? शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि इस्लामी चरमपंथियों को नियंत्रित नहीं किया गया तो ये ताकतें जल्द ही हमारे लिए आत्मघाती साबित होंगे। संपादकीय में पूछा गया है कि आखिर शिक्षित मध्यम वर्गीय परिवारों के युवा आइएम और आइएसआइएस जैसे संगठनों की ओर क्यों आकर्षित हो रहे हैं। इसकी पड़ताल की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।