Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित-सुषमा विवाद गहराया, वसुंधरा राजे पर भी आरोप

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2015 09:13 PM (IST)

    ललित मोदी की मदद को लेकर सुषमा स्‍वराज पर चल रहा विवाद अब और व्‍यापक रूप ले चुका है। अब इस पूरे विवाद में सुषमा के साथ-साथ राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी फंसती हुई नजर आ रही हैं। एक टीवी चैनल के अनुसार, आइपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित

    Hero Image

    जयपुर। ललित मोदी की मदद को लेकर सुषमा स्वराज पर चल रहा विवाद अब और व्यापक रूप ले चुका है। अब इस पूरे विवाद में सुषमा के साथ-साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी फंसती हुई नजर आ रही हैं। एक टीवी चैनल के अनुसार, आइपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की मदद सिर्फ सुषमा स्वराज ने ही नहीं बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित मोदी के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए कागजातों के जरिए इस बात का खुलासा हुआ कि चला है कि, साल 2011 में वसुंधरा राजे ने ललित मोदी के समर्थन में ब्रिट्रिश सरकार के सामने एक लिखित बयान दिया था ज जो कि ललित मोदी के इमीग्रेशन की अर्जी का समर्थन करते हुए लिखा गया था।

    खबर के मुताबिक, उस वक्त विपक्ष की नेता रहीं राजे ने ललित मोदी के समर्थन में ब्रिटिश अथॉरिटी से उनका नाम भारत सरकार के सामने जाहिर न किए जाने की गुजारिश भी की थी।

    वसुंधरा की सफाई

    ललित-सुषमा विवाद में अपना नाम आने के बाद सीएम वसुंधरा राजे ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं ललित मोदी के परिवार को जानती हूं। लेकिन विवाद से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। वसुंधरा ने कहा कि मैंने उनकी किसी भी तरह से मदद नहीं की। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर कि क्या यह मीडिया ट्रॉयल है, वसुंधरा ने इस पर कहा कि ये आप लोगों को तय करना है।

    गौरतलब है कि, एक अंग्रेजी चैनल की सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी को ट्रेवल डॉक्यूमेंट के लिए नीजि रूप से मदद किए जाने की खबरों के बाद विदेश मंत्री आरोपों से घिर गई जिसके बाद से ही तमाम विपक्षी दल उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि, सुषमा स्वराज ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए इसे मानवीय संवेदना के आधार पर की गई मदद बताया था लेकिन इसके बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।

    पढ़ेंः 'सुषमा पर सरकार और पार्टी एकमत, सारे आरोप बेबुनियाद'