Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब, उत्तराखंड में मतदान आज

    कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के अगले सरदार और उत्ताराखंड के उत्ताराधिकारी का फैसला करने के लिए सोमवार को मतदान होगा। दोनों प्रदेशों में तैयारियां पूरी हैं और सुरक्षा बल मुस्तैद। मतदान की पूर्व संध्या पर प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां चरम पर रहीं। चुनाव से जुड़ी सरकारी मशीनरी जहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सक्रिय रही, वहीं राजनीतिक दल मतदाताओं का रुझान अपनी ओर मोड़ने की जुगत में पुरदम जुटे हैं।

    By Edited By: Updated: Mon, 30 Jan 2012 08:36 PM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। कड़ाके की ठंड के बीच पंजाब के अगले सरदार और उत्ताराखंड के उत्ताराधिकारी का फैसला करने के लिए सोमवार को मतदान होगा। दोनों प्रदेशों में तैयारियां पूरी हैं और सुरक्षा बल मुस्तैद। मतदान की पूर्व संध्या पर प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां चरम पर रहीं। चुनाव से जुड़ी सरकारी मशीनरी जहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सक्रिय रही, वहीं राजनीतिक दल मतदाताओं का रुझान अपनी ओर मोड़ने की जुगत में पुरदम जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब की 117 सीटों के लिए सोमवार को मत पड़ेंगे। मुख्य मुकाबला शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस के बीच है। गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कमान संभाल रखी है तो कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह के पीछे है। सत्तारूढ़ गठबंधन और कांग्रेस के अतिरिक्त बहुजन समाज पार्टी [बसपा] प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राज्य में साझा मोर्चा भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में है, इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री बादल के विद्रोही भतीजे मनप्रीत बादल कर रहे हैं। रोचक मुकाबले वाली सीटों में मुख्यमंत्री बादल की लंबी और अमरिंदर की पटियाला शहर है। बादल के बेटे उप मुख्यमंत्री सुखबीर जलालाबाद से, जबकि कांग्रेस की टिकट पर अमरिंदर के बेटे रनिंदर समाना से भाग्य आजमा रहे हैं। पंजाब में कुल 1078 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। करीब 20 हजार मतदान केंद्रों में से महज पांच अति संवेदनशील हैं। बावजूद इसके शांत और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा। प्रदेश में अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनी तैनात की गई हैं। सुरक्षा इंतजाम में राज्य पुलिस उन्हें मदद करेगी।

    उत्ताराखंड में 1252 केंद्र अति संवेदनशील

    उत्ताराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए कुल 788 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। सपा और बसपा कई सीटों पर मुख्य मुकाबले में शामिल हैं। मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूड़ी कोटद्वार से चुनाव लड़ रहे हैं। कुल 9744 मतदान केंद्रों में से 1252 अति संवेदनशील हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों की 75 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त 10 हजार पुलिसकर्मी और 12 हजार से ज्यादा होमगार्ड भी व्यवस्था बनाएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर