Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी दफ्तर के टायलेट में मिले इस्तेमाल हुए कंडोम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 Jan 2014 12:27 PM (IST)

    लखनऊ। हकीकत भले ही कुछ हो लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी [बीएसए] अलीगढ़ के दफ्तर के टॉयलेट में इस्तेमाल हो चुके कंडोम और यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं के रैपर मिले हैं। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद बीएसए शिवप्रसाद यादव ने जांच के आदेश दे दिए हैं। अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी [आप] के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीएसए दफ्तर के

    लखनऊ। हकीकत भले ही कुछ हो लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी [बीएसए] अलीगढ़ के दफ्तर के टॉयलेट में इस्तेमाल हो चुके कंडोम और यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं के रैपर मिले हैं। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद बीएसए शिवप्रसाद यादव ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी [आप] के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीएसए दफ्तर के टॉयलेट में कंडोम और यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवाओं के रैपर होने का खुलासा किया तो सुनने वाले तक सन्न रह गए। आप कार्यकर्ता यहां छात्रवृत्ति घोटाले में कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

    पढ़ें : कागजों में अभी भी जिंदा है नटवरलाल

    दरअसल, नवंबर तक बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय जिला पंचायत भवन से संचालित था। अब यह भवन ब्लाक रिसोर्स सेंटर [बीआरसी] एलमपुर के पास पहुंच गया है। यह इलाका सुनसान है। इसके कारण यहां लोगों की आवाजाही कम ही होती है। बुधवार को आप कार्यकर्ता सुबह 10 बजे बीएसए कार्यालय पहुंचे थे। बीएसए मीटिंग में थे, अधिकांश स्टाफ भी नदारद। आप कार्यकर्ता दफ्तर के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता टॉयलेट गए तो उन्हें यौन क्षमता बढ़ाने की दवाओं के खाली रैपर व इस्तेमाल किए गए कंडोम पड़े मिले। कार्यकर्ताओं ने इसकी वीडियो फुटेज भी बना ली। कर्मचारियों को खबर लगी तो बात बीएसए तक पहुंच गई और जांच बैठाई गई।

    नए बीएसए दफ्तर में अस्थायी तौर पर सफाई कर्मचारी की तैनाती तो की गई है, लेकिन पूरे कार्यालय की सफाई के लिए मात्र 500 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। पैसा नहीं मिलने पर सात दिन पहले सफाईकर्मी काम छोड़ गया। कर्मचारी बताते हैं सात दिन से दफ्तर की सफाई नहीं हुई। दो दिन पहले टॉयलेट में यह सब पड़े होने की शिकायत भी की गई थी, लेकिन इसे हटाने वाला कोई न था।

    अफसर भी सकते में :

    सनसनीखेज खुलासे से अफसर भी सकते में आ गए। प्रकरण को देखते हुए बीएसए दफ्तर के प्रथम तल स्थित सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के टॉयलेट पर ताला ही बंद करा दिया गया।

    हकीकत सामने आ ही गई :

    आप के नेता राजकुमार चौहान ने बताया कि बीएसए दफ्तर में भ्रष्टाचार पहले से ही चरम पर है। यहां कंडोम और यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं बची-खुची हकीकत बता रही हैं। अफसरों की बेपरवाही भी पता चलती है। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिये। बीएसए के बाहर जाते ही कर्मचारी भी गायब हो जाते हैं, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बीएसए की अनुपस्थिति में खाली पड़े कमरों की भी विडियो बना ली। पार्टी पदाधिकारी के अनुसार प्रथम तल पर एक या दो कमरों में ही स्टाफ मौजूद था, बाकि सब अपने अपनी सीट से गायब थे।

    मामला तो गंभीर है :

    बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद यादव का मामला है कि टॉयलेट में ऐसी चीजों का मिलना गंभीर बात है। इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर