Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US ने सीरिया पर दागी क्रूज मिसाइलें, ट्रंप बोले- सीरिया के हित में किया हमला

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 02:08 PM (IST)

    अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर दर्जनों क्रूज मिसाइल दागी हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली बड़ी सैन्य कार्रवाई है।

    US ने सीरिया पर दागी क्रूज मिसाइलें, ट्रंप बोले- सीरिया के हित में किया हमला

    नई दिल्ली (रॉयटर)। सीरिया में हुए रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीरियाई एयरबेस पर दर्जनों क्रूज मिसाइल दागी हैं। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार अमेरिका ने सीरिया के एयरबेस पर 60 टॉमहॉक मिसाइलें (क्रूज मिसाइल) दागी हैं। सीरिया में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाकों में रासायनिक हमले के बाद अमेरिका ने यह गंभीर कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने इस दौरान सीरिया के बड़े सैन्‍य हवाई अड्डों और रनवे को निशाना बनाया तथा फ्यूल डिपो को भी नष्‍ट कर दिया। हमले में 6 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रपति बनने के बाद  ट्रंप की यह पहली बड़ी सैन्य कार्रवाई है। यह पहली बार है जब  व्हाइट हाउस ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के करीबी सैन्य ठिकानों पर इस तरह की बड़ी कार्रवाई की है। 

    हमले के बाद बोले ट्रंप- सभी 'सभ्य देश' सीरिया में चल रहे खूनी खेल खत्म करने के लिए हों एकजुट

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के हवाई ठिकानों पर क्रूज मिसाइल से किए जा रहे हमले को सीरिया के हित में करार दिया। मिसाइल हमले के आदेश जारी करने के बाद टीवी पर एक संदेश जारी करते हुए ट्रंप कहा- 'मैंने सीरिया में हवाई हमले का आदेश दिया है। बशर ने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया, जिसके चलते मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।'

    ट्रंप ने कहा, 'सीरिया में हत्याओं को बंद करने के लिए दुनिया के सभी 'सभ्य देश' को एकजुट होना चाहिए।  ट्रंप ने कहा, 'मंगलवार को सीरिया में हुए रसायनिक हमले में निर्दोष नागरिकों पर घातक कैमिकल का इस्तेमाल किया गया। इस हमले में कई महिलाएं, पुरुष और बच्चे तड़पते हुए मर गए। ईश्वर की किसी भी संतान का इतना खौफनाक अंजाम  नहीं होना चाहिए।'

    आपको बता दें कि सीरिया में रासायनिक हमले को लेकर अमेरिका और रूस आमने सामने आ गए थे जिसके बाद मुद्दा यूएन में भी उठा था। यूएन में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने इसके लिए सीरिया की असद सरकार को जिम्मेवार बताया है तो रूस ने उसका बचाव किया है।

    सीरिया में हुए रासायनिक हमले  में 20 बच्चे और 52 वयस्क नागरिकों की मौत हो गयी थी। सीरिया की मीडिया ने अमेरिका के हवाई हमले को 'आक्रमण' करार दिया है। इनके मुताबिक अमेरिका ने सीरियाई सरकार के हवाई ठिकानों पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। 

    यह भी पढ़ें: गहरी नींद में रासायनिक गैस के शिकार हुए सीरियाई: मीडिया

    यह भी पढ़ें: सीरिया अटैक: इंसानियत शर्मसार, इस तस्वीर ने हर किसी को झकझोर दिया

    comedy show banner
    comedy show banner