US राजदूत रिचर्ड वर्मा ने उत्तर-पूर्वी राज्यों का दौरा कर दिया चीन को संकेत
अमेरिकी राजदूत ने पिछले करीब डेढ़ महीने में मिजोरम को छोड़कर उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों का दौरा किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। भारत में तैनात अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा की तरफ से उत्तर-पूर्वी राज्यों का दौरा पूरा करने और वहां के क्षेत्रिय नेताओं से मिलकर भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी पर चर्चा करने के कदम को चीन के लिए एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
अमेरिकी राजदूत ने पिछले करीब डेढ़ महीने में मिजोरम को छोड़कर वहां के सभी राज्यों का दौरा किया है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी राजदूत ने इस तरह उत्तर-पूर्वी राज्यों का दौरा किया हो। ऐसा माना जा रहा है कि भारत-अमेरिका के बीच हुई सामरिक साझेदारी का यह एक महत्वपूर्ण नतीजा है और रिजर्ड वर्मा के उत्तर-पूर्व के दौरे पर अमेरिका में हुए प्रशासनिक बदलाव का कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।
रिचर्ड वर्मा ने 29 नवंबर से लेकर 3 दिसंबर के बीच मेघालय, असम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, मणिपुर के सीएम ओकराम इबोबी सिंह, नागालैंड के सीएम टीआर जिलियांग के साथ ही त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय और मुख्यमंत्री माणिक सरकार से अलग-अलग मुलाकात की।
पढ़ें- चीन की अमेरिका को धमकी, भारत के साथ सीमा विवाद में दखल बर्दाश्त नहीं
अमेरिकी दूतावास ने कहा, राजदूत रिचर्ड वर्मा ने भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में भारत-अमेरिका सहयोग की संभावनाओं पर वहां के सभी मुख्यंत्रियों से चर्चा की। इसके साथ ही, रिजनल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स और सीमापार व्यापार पर भी बात हुई, ताकि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में मदद की जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।