संसद में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, कानून बनाने के पक्ष में सरकार
आगरा में धर्म परिवर्तन के मुद्दे ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके पीछे आरएसएस का हाथ बताया। उन्होंने मांग की कि इस मुद़दे पर प्रधानमंत्री स्वयं सदन में आकर विपक्ष के सवालों का जवाब दें। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी
नई दिल्ली। आगरा में धर्म परिवर्तन के मुद्दे ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके पीछे आरएसएस का हाथ बताया। उन्होंने मांग की कि इस मुद़दे पर प्रधानमंत्री स्वयं सदन में आकर विपक्ष के सवालों का जवाब दें। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का राजधर्म भी याद दिलाया। उनका आरोप था कि केंद्र सरकार के मंत्री आरएसएस के पास मथ्था टेकने जाते हैं। इसके बाद संसद में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ, विपक्षी सदस्यों ने इस मसले पर सरकार से जवाब देने की मांग करते हुए इस पर बहस कराने की मांग की। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा कि सरकार चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम भी धर्म परिवर्तन रोकने के लिए कानून बनाने के पक्ष में हैं।
गौरतलब है कि दो दिन पहले आगरा में 360 लोगों द्वारा मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया। संघ और बजरंग दल के लोगों पर इस काम को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। बताया गया है कि प्रलोभन देकर इन लोगों से धर्म परिवर्तन कराया गया है। इस मुद्दे पर मचे हंगामे के बीच भाजपा नेता विनय कटियार ने कहा कि इस देश में ऐसा कोई नहीं जिसका हिंदू धर्म से संबंध न हो। अगर कोई अपने पुराने धर्म में वापस आना चाहता है तो इसमें गलत क्या है।
राज्यसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इस मामले पर अब राज्य सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई करे।मायावती ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भाजपा सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास कर रही है। इससे पहले सरकार ने कहा कि आगरा में जबरन धर्म परिवर्तन नहीं किया गया था। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।
विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।सेक्युलरिज्म के सूरमाओं को डिप्रेशन का डेंगू हो गया है। हमारा देश संघीय ढांचे पर चलता है, जबरन कोई धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा है। विपक्ष को छींक भी आती है तो इन्हें उसमें आरएसएस का हाथ नजर आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।