Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पी चिदंबरम के बेटे के खिलाफ संसद में हंगामा, कार्रवाई की मांग

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2016 07:54 PM (IST)

    एआईडीएमके के सांसदों ने आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम मामले में संसद में हंगामा किया। सांसदों ने सदन के सामने कार्ति चिदंबरम पर कार्रवाई की मांग भी की।

    नई दिल्ली। एआईडीएमके के सांसदों ने आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम मामले में संसद में हंगामा किया। सांसदों ने सदन के सामने कार्ति चिदंबरम पर कार्रवाई की मांग भी की। उधर शिकायत के बाद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे सभी व्यवसाय कानूनी तौर पर कार्य कर रहे हैं। मेरे उपर जो भी अारोप लगे हैं सभी निराधार है। इससे ज्यादा में कुछ नहीं कह सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला

    हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के संयुक्त जांच दल ने कार्ति चिंदबरम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दस्तावेजों के मुताबिक एरसेल-मैक्सिस घोटाले की जांच के दौरान कार्ति चिदंबरम का भी नाम सामने आया।

    पढ़ेंः संसद हमले में अफजल गुरु की भूमिका पर संदेह : पी चिदंबरम

    दुनियाभर के 14 देशों में कारोबार

    रिपोर्ट के मुताबिक कार्ति चिदंबरम का दुनियाभर के 14 देशों में कारोबार है जिसमें लंदन, दुबई, दक्षिण अफ्रीका, फिलिपिन्स, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, ब्रिटिस वर्जिन आइलैंड, फ्रांस, अमेरिका, स्विटजरलैंड, ग्रीस और स्पेन जैसे देशों के नाम शामिल है। 2006-2014 के दौरान हुए इस सौदे में कार्तिक ने बहुत अधिक संपत्ति बनाई। उस दौरान कार्ति के पिता पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे।

    कालेधन को सफेद बनाने का कारोबार

    जांच एजेंसियों ने जब कार्ति की कंपनी एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग की जांच की तो पाया कि यह कंपनी एयरसेल-मैक्सिस सौदे में संलिप्त थी। कंपनी के सिंगापुर ब्रांच खाते से कई बड़े ट्रांजेक्शन किए गए थे। जांच एजेंसियों सभी 14 देशों से संपर्क कर इस कंपनी के बारे में और छानबीन की। यह जांच संयुक्त राष्ट्र के अवैध धन की रोकथाम कानून के तहत सूचनाएं इकट्ठा की। जांच में ईडी और आईटी अधिकारियों ने पाया कि कार्ति 2015में कई कंपनियां बनाई, जिसके माध्यम से कालेधन को सफेद बनाने का काम करता है। एयरटेल-मैक्सिस घोटाले की जांच के दौरान एजेंसियों ने करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें कार्ति की कंपनी एडवांटेज स्ट्रैटजिक लिमिटेड और चेन्नई की वासन आई केयर का नाम भी शामिल है।

    पढ़ेंः पहले से उम्मीद थी कि राजनीतिक होगा बजट, इसमें नई सोच नहीं: पी.चिदंबरम

    मेरा कारोबार कानूनन सही : कार्ति चिदंबरम
    चेन्नई। कार्ति पी. चिदंबरम ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनका कारोबार पूरी तरह से कानून और देश के नियमों के अनुरूप है। उन्होंने उन पर लगे मनी लांड्रिंग के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

    एक अखबार में प्रकाशित खबर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति पर आरोप लगाया गया है कि उसने 14 देशों में अपना कारोबार खड़ा कर लिया है। हालांकि मंगलवार को कार्ति ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बिजनेस में कुछ भी गलत नहीं हो रहा है। अपने एक बयान में उन्होंने कहा, 'एक अखबार ने मेरे खिलाफ आरोप लगाए हैं। इन आरोपों का मैं पहले ही पूरी तरह से खंडन कर चुका हूं।'

    उल्लेखनीय है कि एक दैनिक ने आरोप लगाया है कि कार्ति ने विश्व के विभिन्न हिस्सों में बड़ा कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर लिया है। आयकर घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के दौरान इस संबंध में कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बाद में कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरा पूरा कारोबार नियम मुताबिक है। मेरे सभी दस्तावेज सही हैं। सभी वैधानिक नियमों का पालन किया गया है। अगर मैंने सभी नियमों का पालन किया है तो मैं मनी लांड्रिंग कर ही नहीं सकता। उल्लेखनीय है कि कार्ति के मामले के चलते मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। अन्नाद्रमुक सांसदों ने कार्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।