Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्‍यमंत्रियों की बैठक से अखिलेश को काफी उम्‍मीद

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 04:26 PM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वह कल दिल्‍ली में पीएम द्वारा बुलाई गई मुख्‍यमंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे और अपनी बात पी ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वह कल दिल्ली में पीएम द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे और अपनी बात पीएम के समक्ष मजबूती से रखेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बैठक से काफी कुछ चीजें निकल कर आएंगी। इस बैठक में पीएम मोदी समेत, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह सीधी बात करने वाले इंसान है। यूपी के सीएम का कहना था कि चूंकि केंद्र सरकार के ज्यादातर मंत्री उनके सूबे से ही जीत कर आए हैं लिहाजा उन्हें उम्मीद है कि यूपी के लिए यह बैठक फायदेमंद साबित होगी। वह यहां एक पत्रकार वार्ता में सवांददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रविवार को अपने आवास पर सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई हे। विभिन्न मुद़दों पर केंद्र और राज्यों में आपसी सहमति के लिए ही यह बैठक बुलाई गई है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस बैठक का एजेंडा भी भेज दिया गया है। सीएम अखिलेश का कहना था कि वह बैठक के एजेंडे के हिसाब से ही अपनी बात रखेंगे। हालांकि उन्होंने एजेंडे का खुलासा नहीं किया।

    पत्रकार वार्ता के दौरान भ्रष्टाचार में लिप्त यादव सिंह के सवाल पर उनका कहना था कि जांच एजेंसियां इस बारे में जांच कर रही हैं। इसमें जो भी निकल कर आता है उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ किया यादव के खिलाफ नियमों के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी। राज्य में बिजली आपूर्ति के एक सवाल पर अखिलेश ने कहा कि सरकार ने दो माह के अंदर तीस लाख नए बिजली कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा है।

    इस प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री ने बाबरी मस्जिद से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने शहरों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए राज्य सरकार की समाजवादी अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम को शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि केबिनेट की बैठक में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लोन की व्यवस्था कराने पर भी बात की हई है।

    पढ़ें: मोदी की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता

    ममता ने कहा मोदी के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष