नैरोबी: आतंकियों ने आठ साल के परमांशु को भी नहीं छोड़ा
लखनऊ। केन्या के नैरोबी में एक शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। इसकी जानका ...और पढ़ें

लखनऊ। केन्या के नैरोबी में एक शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है। इसकी जानकारी मंगलवार को उसके परिजनों ने दी।
पढ़ें : सेना के कंट्रोल में शॉपिंग मॉल
बुंदेलखंड के ललितपुर का रहने वाले आठ वर्षीय परमांशु जैन की मौत इस आतंकी हमले में हुई है। परमांशु के पिता मनोज कुमार जैन नैरोबी में बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। परमांशु के चाचा ने हर्ष कुमार जैन ने बताया कि उसके भतीजे की मौत मॉल में ही हो गई जबकि उनकी भाभी मुक्ता जैन और भतीजी पूर्वी को हाथ और पैर में गोली लगी है।
गौरतलब है कि शॉपिंग मॉल में हुए आतंकी हमले में सात भारतीयों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें से अधिकतर गुजरात के रहने वाले हैं, हालांकि आधिकारिक रूप से अभी सिर्फ तीन भारतीयों के मरने की पुष्टि हुई है। इस शॉपिंग माल में हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 62 हो गई है जबकि 175 से अधिक लोग घायल हैं। केन्या की सेना के मुताबिक मॉल परिसर का अधिकांश हिस्सा अब सुरक्षित है। इस हमले की जिम्मेदारी अल-शबाब नाम के संगठन ने ली है, जो अलकायदा से जुड़ा हुआ बताया जाता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।