Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्लामिक स्टेट बन गया है उत्तर प्रदेश : शिवसेना

    शिवसेना ने उत्तर प्रदेश को इस्लामिक स्टेट के तौर पर पेश करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति के लिए राष्ट्र विरोधी काम करना शुरू कर दिया है।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Mon, 08 Feb 2016 08:53 PM (IST)

    मुंबई। लखनऊ में पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली के कंसर्ट को लेकर शिवसेना ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार को निशाना बनाया है। शिवसेना ने उत्तर प्रदेश को इस्लामिक स्टेट के तौर पर पेश करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति के लिए राष्ट्र विरोधी काम करना शुरू कर दिया है। उसका कहना है कि अखिलेश राज में उप्र इस्लामिक स्टेट में तब्दील हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने सहयोगी भाजपा को भी घेरते हुए गुलाम अली के कार्यक्रम को लेकर मुकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया। साथ ही कंसर्ट की अनुमति देने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल होने का मामला दर्ज करने की मांग की।

    शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में सोमवार को एक संपादकीय में लिखा, 'अखिलेश यादव सरकार कहती है कि गुलाम अली को हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन एकता को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों की ही क्यों जरूरत है। देश में कई उम्दा मुस्लिम कलाकार हैं जो गुलाम अली जैसों से ज्यादा प्रसिद्ध हैं।'

    पढ़े : देश संविधान से चलता है, शिवसेना नहीं चलाती : नकवी