UP Board Class 10th Result 2017: आज upresults.nic.in पर घोषित होंगे यूपी बोर्ड Highschool के परीक्षा परिणाम
इस बार यूपी में हुए चुनाव के चलते परीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी और इसी वजह से इसके रिजल्ट आने में भी देरी हो रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 24 घंटे बाद यानि 9 जून को सुबह कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करेगा। खबर है कि 9 जून को सुबह 11 बजे यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा। पहले यूपी बोर्ड के रिजल्ट मई महीने के आखिरी तक आने वाले थे लेकिन बाद में इसकी तारीख बदल दी गई।
इस बार यूपी में हुए चुनाव के चलते परीक्षा के शुरू होने में देरी हुई थी और इसी वजह से इसके रिजल्ट आने में भी देरी हो रही है।
परीक्षा में हिस्सा लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.nic.in. पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप दैनिक जागरण की वेबसाइट Jagran Josh पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
नतीजे देखने के लिए ये तरीका अपनाएं
सबसे पहले Jagran Josh इस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जो जानकारी मांगी गई है उसको भरें।
फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
नतीजे आपके सामने होंगे। इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
इस बार 54 लाख 66 हजार 531 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस वर्ष इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से पांच लाख 94 हजार 503 ने परीक्षा छोड़ दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। हाईस्कूल में 30 लाख 15 हजार 57 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।