मालाबार नौसेना अभ्यास से भारत के साथ रिश्ते होंगे मजबूत : अमेरिका
मालाबार नौसेना अभ्यास के बारे में अमेरिका ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से दोनों देशों के बीच संबंधों में और प्रगाढ़ता आएगी।
नई दिल्ली, प्रेट्र । पिछले महीने मालाबार में भारत और जापान के साथ हुए संयुक्त नौसेना अभ्यास की अमेरिका ने सराहना की है। साथ ही अमेरिका ने अगले साल अभ्यास में भारत के विमान वाहक पोत विक्रमादित्य के शामिल होने की उम्मीद भी जताई। अमेरिकी नौसेना अधिकारी ने कहा, 'यह साल शानदार रहा। हम सबकी तैयारी और समन्वय उच्चस्तरीय था। हम सबमें पर्याप्त आत्मविश्वास था।'
इस सवाल पर कि क्या अगले साल नौसेना अभ्यास में विक्रमादित्य को शामिल किया जाना चाहिए, अधिकारी ने कहा, समन्वय का हर मौका अच्छी बात है। इस साल अभ्यास समुद्री गश्त, हेलीकॉप्टर परिचालन और विस्फोटक नष्ट करने के साथ ही पनडुब्बी रोधी युद्ध, खोज और जब्त करने पर आधारित था।
'दक्षिण चीन सागर' पर चीन का दावा खारिज, फिलीपींस ने जताई खुशी
अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य भारत और जापान की नौसेना के साथ संबंधों को बढ़ाना था और हम इसमें सफल रहे। अगले साल अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया को शामिल करने पर उन्होंने यह कहते हुए टिप्पणी से इन्कार कर दिया कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अमेरिकी अधिकारियों ने भारत की बढ़ती रक्षा क्षमताओं और स्वतंत्र नौवहन के प्रति प्रतिबद्धता की भी तारीफ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।