Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाधव को मिली मौत की सजा पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं संयुक्त राष्ट्र

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 02:58 PM (IST)

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेज के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत की ओर से सुनाई गई मौत की सजा पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा

    जाधव को मिली मौत की सजा पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं संयुक्त राष्ट्र

     नई दिल्‍ली। संयुक्‍त राष्‍ट्र (यूएन) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्‍तान की आर्मी कोर्ट द्वारा फांसी की सजा दिए जाने के मामले में कुछ भी बयान देने से इनकार कर दिया। हालांकि यूएन ने पाकिस्तान और भारत को उनकी समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए संवाद कायम करने के लिए कहा है, लेकिन इस वैश्विक संस्था ने पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को दी गई, मौत की सजा पर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेज के प्रवक्ता स्टीफन डुजैरिक ने जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत की ओर से सुनाई गई मौत की सजा पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, 'इस मामले में हम प्रक्रिया पर निर्णय लेने या इस पर कोई रुख अख्तियार करने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते।' 

    आर्मी कोर्ट ने जाधव को आतंकवाद और जासूसी में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर सेना कानून के तहत सजा सुनाई गई है। डुजैरिक से कहा गया था कि भारत इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कह रहा है कि इस मामले में कानून एवं न्याय की तय प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ और वह इस फैसले को 'एक सोची समझी हत्या' मानेगा।

    मौत की सजा के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के आपसी तनाव के बीच डुजैरिक ने दोनों देशों के वार्ता करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में बात करें, तो हमारा यही कहना है कि दोनों पक्षों को वार्ता और संवाद के जरिए एक शांतिपूर्ण समाधान तलाशना चाहिए। बातचीत से ही मामले हल हो सकते हैं।'

    इसे भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- कुलभूषण जाधव के लिए पीएम मोदी प्रिय 'बिरयानी मित्र' से बात करें