मोदी को तो चुनाव बाद देखेंगे: मुलायम
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान की आखिरी चुनावी सभा में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खूब कोसा। कहा, गुजरात दंगों में मोदी ने खूब जुल्म किए। अब प्रधानमंत्री बनने के बाद सरकार बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। बकौल मुलायम, यह हिम्मत किसी में भी नहीं है। मोदी साजिशन ऐसे से भड़काऊ भाषण दे रहे है, ताकि दंगे-फसाद हों या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। हमें संयम से काम लेना है। मोदी को तो चुनाव बाद देखेंगे।
अलीगढ़ [जागरण संवाददाता]। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के पहले चरण के मतदान की आखिरी चुनावी सभा में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को खूब कोसा। कहा, गुजरात दंगों में मोदी ने खूब जुल्म किए। अब प्रधानमंत्री बनने के बाद सरकार बर्खास्त करने की धमकी दी जा रही है। बकौल मुलायम, यह हिम्मत किसी में भी नहीं है। मोदी साजिशन ऐसे से भड़काऊ भाषण दे रहे है, ताकि दंगे-फसाद हों या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। हमें संयम से काम लेना है। मोदी को तो चुनाव बाद देखेंगे।
अतरौली क्षेत्र में हुई जनसभा में मुलायम ने भाजपा व कांग्रेस पर ताबड़तोड़ शब्द-बाण छोड़े। मुलायम ने पश्चिम बंगाल में कमजोर हो रहे वामपंथियों तक पर कटाक्ष किए, लेकिन बसपा का नाम तक नहीं लिया। सर्वाधिक निशाने पर मोदी रहे। कहा, मोदी ने गुजरात में बेकसूर लोगों की हत्या कराई। महिलाओं पर जुल्म किए। वहां के भयावह दृश्य मैंने खुद गुजरात जाकर देखे थे। जान का खतरा बताकर हमें रोकने की कोशिश भी हुई, लेकिन हम नहीं रुके। अहमदाबाद अस्पताल में जाकर दंगा पीड़ितों का हाल पूछा।
मुलायम ने जनता से सवाल किया कि क्या वे ऐसे मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं? मोदी को रोकना है तो सपा का साथ दो, क्योंकि कांग्रेस तो भाजपा के सामने सरेंडर कर चुकी है। ऐसे में उप्र की 80 में से 70 सीटों पर सपा को जिताएं। तीसरे मोर्चे की वकालत करते हुए कहा कि देश के दो-तिहाई राज्यों में न कांग्रेस की सरकार है, न ही भाजपा। लिहाजा, देश में सरकार तीसरे मोर्चे की ही बनेगी।
इससे पहले, समाजवादी पार्टी [सपा] प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि अमित शाह भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] का नाश कर देंगे। मुलायम ने यहां पार्टी मुख्यालय में कहा कि उत्तर प्रदेश अटल बिहारी वाजपेयी और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं की जमीन है। ये लोग हमेशा सभी को जोड़कर चलते थे, लेकिन भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी अमित शाह समाज को तोड़ने का काम करते हैं।
मुलायम ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि अमित शाह जैसे लोग राजनीति में हैं। विवादित बयान देने वाले अमित शाह की गिरफ्तारी कब होगी, इस सवाल पर सीधे कुछ न कहकर मुलायम ने कहा कि वह खुद ही भाजपा का नाश कर देंगे।
गौरतलब है कि शामली और बिजनौर की चुनावी सभा में कथित रूप से जाट समुदाय के लोगों को बदला लेने के लिए उकसाने वाले अमित शाह के खिलाफ दो मामले दर्ज हो चुके हैं। यूपी के भाजपा प्रभारी अमित शाह के इस बयान पर चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा गया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।