भारत-पाक वार्ता रोकने के लिए हुआ उधमपुर हमलाः सूत्र
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुआ आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एनएसए स्तर की मीटिंग को रोकने की एक साजिश थी। दोनों देशों में बढ़ते आतंक पर लगाम कसने के लिए लंबे समय से भारत-पाक वार्ता की योजना तैयार की जा रही है लेकिन वार्ता अभी तक
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुआ आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एनएसए स्तर की मीटिंग को रोकने की एक साजिश थी। दोनों देशों में बढ़ते आतंक पर लगाम कसने के लिए लंबे समय से भारत-पाक वार्ता की योजना तैयार की जा रही है लेकिन वार्ता अभी तक बहाल नहीं हो सकी है। भारत-पाक वार्ता में विघ्न डालने की साजिश की अभी तक किसी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
हमारा पड़ोसी देश शामिल है उधमपुर अटैक मेंः फारुक अब्दुल्ला
पाकिस्तान का नाम न लेते हुए उधमपुर अटैक को फारुक अब्दुल्ला ने पड़ोसी मुल्क की साजिश बताया है। फारुक ने कहा कि इस हमले के लिए पड़ोसी मुल्क को चेतावनी देनी चाहिए। मैं हिन्दुस्ता की हुकूमत से कहना चाहता हूं कि उन्हें फौरन हमारे पड़ोसी से कहना चाहिए कि बहुत हो गया। हम एनएसए लेवल पर मीटिंग करते रहेंगे.. उससे क्या निष्कर्स निकलेगा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।