पंजाब बोर्ड की 12वीं के नतीजे घोषित, दो छात्राओं को 100% अंक
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लड़कियों ने लडक़ों को पछाड़ दिया है। बोर्ड द्वारा जारी की गई मैरिट सूची में लुधियाना व रुपनगर की दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से कुल 450 में
चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज बारहवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी लड़कियों ने लडक़ों को पछाड़ दिया है। बोर्ड द्वारा जारी की गई मैरिट सूची में लुधियाना व रुपनगर की दो छात्राओं ने संयुक्त रूप से कुल 450 में से 450 अंक हासिल कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया।
मैरिट सूची में लुधियाना का दबदबा
बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ.तेजिंदर कौर धालीवाल ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बोर्ड द्वारा इस वर्ष आयोजित की गई बारहवीं की परीक्षा में कुल 3 लाख 39 हजार 818 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से दो लाख 59 हजार 80 विद्यार्थी पास हुए हैं। बोर्ड द्वारा जारी की गई मैरिट सूची के प्रथम दस स्थानों में कई स्थान ऐसे हैं जहां एक से अधिक विद्यार्थियों का कब्जा रहा है उनमें भी लड़कियों का ही दबदबा रहा है। मैरिट सूची के अनुसार बीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना की सारिका ने कुल 450 में से 449 अंक हासिल करके मैरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
क्लिक करेंः आप अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं
इसी प्रकार आर.एस. सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल लुधियाना की काजल टंडन, बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निष्ठा जुनेजा ने संयुक्त रूप से 448 अंक लेकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया है। इसी प्रकार आर.एस मॉडल स्कूल लुधियाना की अमनजोत कौर ने 447 अंक हासिल करके मैरिट सूची के चौथे स्थान पर कब्जा किया है। इसी स्कूल की छात्रा सवरलीन कौर ने 446 अंक के साथ मैरिट सूची में पांचवां स्थान हासिल किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर के छात्र सुखदीप सिंह तथा आर.एस. मॉडल स्कूल के विद्यार्थी सर्वोदया ने 444 अंक के साथ छठा रैंक हासिल किया।
इसी प्रकार गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जालंधर की नम्रता, तेजा सिंह स्वतंत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल की गुरप्रीत कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुक्तसर साहिब की कोमल, बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शालिनी अवस्थी ने 443 अंक हासिल करके संयुक्त रूप से मैरिट सूची में सातवां स्थान हासिल किया।
तेजा सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल की निशा वर्मा, श्री गुरूगोबिंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोगा की गुरप्रीत कौर, बीडीएसयूएस खडूर साहिब की कोमलप्रीत कौर तथा बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना की रूही गुप्ता ने 442 अंकों के साथ मैरिट सूची में संयुक्त रूप से आठवां स्थान हासिल किया।
बोर्ड की मैरिट सूची के नौवें रैंक पर पंजाब के छह विद्यार्थी रहे हैं। इनमें से भी अधिकतर लड़कियां ही हैं। गवर्मेंट कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा की शिवांगी, सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबोहर का आकाश, सिंघ सभा कन्या पाठशाला अबोहर की अनुराधा, शिवालिक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुक्तसर साहिब की आरजू, गवर्मेंट मल्टीपर्पज सीनियर सेकेंडरी पटियाला की चन्नप्रीत कौर तथा शक्ति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दोराहा लुधियाना की आंचल चुघ ने 441 अंकों के साथ मैरिट सूची के नौवें रैंक पर कब्जा किया।
मैरिट सूची के दसवें रैंक पर भी पांच विद्यार्थियों ने कब्जा किया है। बोर्ड चेयरमैन के अनुसार गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर का सुखदेव सिंह, गुरूनानक पब्लिक स्कूल की अजरीन कौर, बाबा सोहन सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का अनमोलदीप सिंह, डीजीएसयूएस खडूर साहिब की रमनप्रीत कौर तथा आर.एस. मॉडल स्कूल लुधियाना की रमनप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से 440 अंक हासिल करके मैरिट सूची में दसवां स्थान हासिल किया।
बोर्ड की इस बार औसत पास प्रतिशत्ता 76.24 रही है। प्रदेश से बारहवीं की परीक्षा देने वाली लड़कियों की पास प्रतिशत्ता 83.26 तो लडक़ों की पास प्रतिशत्ता 70.73 रही है। इस बार कुल 19 हजार 772 विद्यार्थी पूरी तरह से फेल हुए हैं जबकि 56 हजार 679 विद्यार्थियों की कपांर्टमेंट आई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।