सिमी का आतंकी बताकर दो पत्रकारों को पुलिस ने पीटा
पिटाई करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच सीएसपी गोविंदपुरा अजय सिंह को सौंपी गई है।
नई दुनिया, भोपाल। राजधानी भोपाल की पुलिस ने दो पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी करते हुए उन्हें सिमी का आतंकी बताया और ढाई घंटे तक लात-घूंसों और डंडों से इतना पीटा कि उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पिटाई करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच सीएसपी गोविंदपुरा अजय सिंह को सौंपी गई है। वह तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।
घटना सोमवार देर रात की है। एक दैनिक अखबार के दो पत्रकार विजय प्रभात शुक्ला और कृष्णमोहन तिवारी देर रात काम खत्म कर प्रेस कॉम्पलेक्स से अवधपुरी स्थित अपने घर जा रहे थे। रास्ते में डायल-100 में आए पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। परिचय देने के बावजूद एएसआइ रघुबीर सिंह दांगी ने विजय को यह कहते हुए जोरदार तमाचा जड़ दिया कि तुम दोनों सिमी के आतंकी हो, यहां एटीएम उखाड़ने आए हो।
पढ़ेंः खंडवा जेल से भागे सिमी आतंकियों के निशाने पर थे संघ के दफ्तर
इसके बाद दांगी ने अपने साथी हेड कांस्टेबल सुभाष त्यागी और संतोष यादव को थाने ले चलने का आदेश दिया। अवधपुरी थाने ले जाकर किसी अपराधी की तरह व्यवहार करते हुए डायल-100 के तीनों पुलिसकर्मियों के अलावा थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें ढाई घंटे तक गंदी गालियां देते हुए लात-घूंसों के साथ डंडों से पीटा। दोनों पत्रकार गुहार लगाते रहे लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ।
मौजूद है घटना की ऑडियो रिकॉर्डिग
जब यह घटना हो रही तभी किसी तरह कृष्णमोहन तिवारी ने अपने मोबाइल की रिकॉर्डिग चालू कर ली थी। जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि पुलिसकर्मियों ने किस तरह से बर्बरता की है। दोनों को अंदरू नी चोटें आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।