Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में फंसे दो NIT छात्रों की मौत

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jan 2017 10:28 AM (IST)

    मंडी में लापता हुए NIT छात्रों के शव शिकारी देवी मंदिर के पास पाया गया है।

    हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में फंसे दो NIT छात्रों की मौत

    मंडी (जेएनएन)। गत 6 जनवरी से लापता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हमीरपुर के दो छात्रों के शव हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित बर्फ से ढके शिकारी देवी मंदिर में पाया गया।

    NIT के हमीरपुर कैंपस के दो छात्रों अक्षय कुमार व नवनीत राणा के माता-पिता ने उनके लापता होने की सूचना मंडी पुलिस को दी जिसके बाद उनकी तलाश के लिए 40 सदस्यों वाली सर्च टीम और चौपर को लगाया गया। यह मंदिर मनाली से 150 किमी की दूरी पर स्थित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां भी पढ़ें: मंडी: लापता छात्रों की तलाश के लिए शिकारी हिल्स रवाना हुई रेसक्यू टीम

    एक हफ्ते से यहां का तापमान -15 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। इनमें से एक का शव मंदिर के पास मिला उसके बैग से बरामद आइडी से पता चला कि वह हमीरपुर के सुजानपुर का अक्षय कुमार है। दूसरे की पहचान नहीं हो सकी लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि यह बिलासपुर का नवनीत हो सकता है।

    इन्होंने अपने माता-पिता को मंदिर जाने के बारे में नहीं बताया था पर अपने मित्रों को बताकर गए थे। पांच दिनों तक उनकी कोई खबर नहीं मिलने पर उनके माता पिता NIT कैंपस आए और जानजेहली सबडिविजनल मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार से मदद की दरख्वास्त की। पहले मिली सूचना के अनुसार, चार NIT छात्र लापता थे लेकिन पुलिस ने कहा कि उनके पास केवल दो के ही लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी है। मंडी एएसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया, ‘हमने छात्रों के विवरण एकत्रित कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को स्थानीय निवासियों व पर्वतारोहियों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की। दो शव बरामद किए गए और उन्हें ऑटोप्सी के लिए मंडी लाया गया है जिसके बाद उनके माता-पिता को सौंप दिया जाएगा। गत वर्ष आठ युवक कुल्लु में लापता हो गए थे। व्यापक तौर पर सर्च अभियान चलाया गया और तीन दिनों के बाद उन्हें बरामद किया गया था।

    यहां भी पढ़़ें:मंडी के शिकारी देवी में फंसे एनआइटी हमीरपुर के चार छात्र