Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर राहत कार्य में जुटेंगे नेवी के 200 मरीन कमांडो

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Sep 2014 01:51 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर की आपदा से निपटने के लिए अब एनडीआरएफ टीम के साथ नेवी के दो सौ मरीन कमांडो को भी भेजा जा रहा है। बाढ़ से आई आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की पांच और टीमों के साथ-साथ 70 नौकाएं भेजी गई हैं। इसके साथ ही श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। राज्य में अभी तक एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं, जो लगभग चार हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा चुकी हैं।

    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की आपदा से निपटने के लिए अब एनडीआरएफ टीम के साथ नेवी के दो सौ मरीन कमांडो को भी भेजा जा रहा है। बाढ़ से आई आपदा से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल (एनडीआरएफ) की पांच और टीमों के साथ-साथ 70 नौकाएं भेजी गई हैं। इसके साथ ही श्रीनगर, जम्मू और दिल्ली में कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। राज्य में अभी तक एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं, जो लगभग चार हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने एनडीआरएफ की पांच अन्य टीमें और 70 नौकाएं तत्काल बाढ़ग्रस्त इलाके में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद एनडीआरएफ टीमें और नौकाओं को जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया है। साथ ही ऐहतियात के तौर पर एनडीआरएफ ने पुणे, गाजियाबाद और गांधीनगर में अपनी टीमों को तैयार रहने को कहा है। एनडीआरएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर इन टीमों को कभी भी जम्मू-कश्मीर भेजा जा सकता है।

    प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में लोगों को सही जानकारी देने और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के लिए श्रीनगर और जम्मू के साथ-साथ दिल्ली में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ये कंट्रोल रूम राहत व बचाव के काम में लगी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बिठाने का भी काम करेंगी। दिल्ली में जम्मू-कश्मीर हाऊस के साथ ही गृह मंत्रालय में कंट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया है। इन कंट्रोल रूम के फोन व मोबाइल नंबर भी जारी किया है। श्रीनगर में- 0194-2452138 और जम्मू में- 0191-2560401 ने काम करना शुरू कर दिया है। वहीं दिल्ली स्थित जम्मू-कश्मीर हाऊस में दो नंबर 011-24611210 और 24611108 के साथ ही गृह मंत्रालय में 011-23093054, 23092763, 23093564, 23092923, 23092885, 23093566, 23093563 पर संपर्क किया जा सकता है।

    जम्मू कश्मीर में फंसे बिहारियों के लिए राज्य सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन

    जम्मू कश्मीर में आई बाढ में फंसे बिहारियों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि लोग इस नंबर पर फोन करके अपनी जानकारी दे सकते हैं। राज्य सरकार उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी। हेल्पलाइन नंबर है:- 0612- 2217304

    पढ़ें : पीएम ने जम्मू-कश्मीर को दी 1000 करोड़ की विशेष सहायता

    पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से तबाही, 170 की मौत