Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय गुजरात चुनावी दौरा आज से

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 01:54 AM (IST)

    गुजरात में भाजपा के चुनावी अभियान को निर्णायक बढ़त दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय गुजरात चुनावी दौरा आज से

    गांधीनगर, आइएएनएस। गुजरात में भाजपा के चुनावी अभियान को निर्णायक बढ़त दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर अपने गृह राज्य पहुंच रहे हैं। वह रविवार से अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगे। इस दौरान पीएम भाजपा द्वारा आयोजित सात विकास रैलियों को संबोधित करेंगे।
    रविवार को वह भरूच और सुरेंद्रनगर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका सौराष्ट्र क्षेत्र के राजकोट जाने का भी कार्यक्रम है। शाम को वह अहमदाबाद में स्वामी नारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम के अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर भाजपा एक विशाल जनसभा का आयोजन करने जा रही है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
    सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी वलसाड और भावनगर में विकास रैलियों को संबोधित करेंगे। वह जूनागढ़ और जामनगर में भी भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम 6 दिसंबर के बाद भी तीन चरणों में राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान उनके द्वारा 24 जनसभा और रैलियों को संबोधित किए जाने की संभावना है। इससे पूर्व बुधवार को भी मोदी ने सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढें: गिरिराज ने पूछा- क्‍या गुजरात में कांग्रेस के चुनाव जीतने पर अहमद पटेल होंगे सीेएम ?