ट्वीटर: मोदी हैं जंगल के शेर, ऐलान की जरूरत नहीं
नई दिल्ली। गोवा में शनिवार से शुरू हो रही भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नहीं जाने पर जैसे कांग्रेस ने उनकी चुटकी ली है, ठीक उसी तरह सोशल नेटवर्किग साइट ट्वीटर पर भी लोग मजे ले रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आडवाणी के जाने या नहीं जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जंगल के शेर को ऐलान की जरूरत नहीं होती कि वह जंगल का राजा है। उसी तरह मोदी को भी कहने की जरूरत नहीं है कि वे कमांडर हैं।
नई दिल्ली। गोवा में शनिवार से शुरू हो रही भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नहीं जाने पर जैसे कांग्रेस ने उनकी चुटकी ली है, ठीक उसी तरह सोशल नेटवर्किग साइट ट्वीटर पर भी लोग मजे ले रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि आडवाणी के जाने या नहीं जाने से कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जंगल के शेर को ऐलान की जरूरत नहीं होती कि वह जंगल का राजा है। उसी तरह मोदी को भी कहने की जरूरत नहीं है कि वे कमांडर हैं।
आडवाणी पर कुछ रोचक ट्वीट्स
-करिश्मा लिखती हैं कि मोदी गोवा इसलिए नहीं जाएंगे क्योंकि उन्हें चैंपियन ट्रॉफी देखनी है।
- दीपिका लिखती हैं कि सेहत खराब होने की वजह से अगर आडवाणी गोवा नहीं जा रहे हैं तो इसी कारण का हवाला देते हुए उन्हें अपने पार्टी से भी इस्तीफा दे देना चाहिए।
-राहुल लिखते हैं कि आडवाणी का वक्त आ गया है, गो गोवा गॉन का टाइम आ गया है।
-सचिन लिखते हैं कि आडवाणी मोदी से डर गए हैं।
-विजय लिखते हैं कि आडवाणी इसलिए गोवा नहीं जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने बाबरी मस्जिद में मोदी के गोधरा कांड से अधिक लोग मारे हैं।
-बैठक में ना जाकर उल्टा पार्टी के नेताओं ने अपना ही नुकसान किया है, क्योंकि जो तय है वो तो होना ही है। मोदी को कोई रोक नहीं सकता है।
-रश्मिका लिखती हैं कि सर्दी खासी न मलेरिया हुआ जो गोवा नहीं गया उसे मोदिरिया हुआ।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।