ट्विटर ने जम्मू को बताया पाकिस्तान में तो जम्मू-कश्मीर को चीन में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की स्थान बताने वाली सेवा (लोकेशन टेगिंग सर्विस) ने गुरवार को जम्मू को पाकिस्तान का हिस्सा बताया तो जम्मू--कश्मीर को चीन का।

नई दिल्ली । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की स्थान बताने वाली सेवा (लोकेशन टेगिंग सर्विस) ने गुरुवार को जम्मू को पाकिस्तान का हिस्सा बताया तो जम्मू-कश्मीर को चीन का। इससे ट्विटर यूजर खफा हो गए।ट्विटर से संपर्क करने पर तत्काल कोई बयान नहीं आया।
हालांकि सूत्रों ने कहा कि समस्या पहचान ली गई है और इसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा। जब कोई नया ट्वीट किया जाता है तो ट्विटर यूजर को विकल्प देता है कि वह अपना स्थान (लोकेशन) टैग करे। इसी में जम्मू को पाकिस्तान का हिस्सा बताया गया। जो यूजर जम्मू-कश्मीर को स्थान के रूप में टैग करना चाहते थे उन्हें विकल्प के रूप में चीन दिखाया गया। कई यूजरों ने इसके लिए ट्विटर की आलोचना की,वहीं कुछ ने कहा कि वह भारत को लेकर पक्षपाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।