Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्वीट: बीजेपी यानी 'बीमार' जनता पार्टी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 07 Jun 2013 02:15 PM (IST)

    गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर सबके निगाहें टिकी हुई हैं। इसकी चर्चा गली-मुहल्लों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी खूब हो रही है। कई नेताओं के बीमार होने के कारण बैठक में हिस्सा न लेने की खबर पर संबंधित नेताओं का उपहास उड़ाया जा रहा है। कोई बीजेपी को बीमार

    नई दिल्ली। गोवा में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर सबके निगाहें टिकी हुई हैं। इसकी चर्चा गली-मुहल्लों के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी खूब हो रही है। कई नेताओं के बीमार होने के कारण बैठक में हिस्सा न लेने की खबर पर संबंधित नेताओं का उपहास उड़ाया जा रहा है। कोई बीजेपी को बीमार जनता पार्टी की संज्ञा दे रहा है तो कोई इसे मोदी के खिलाफ साजिश करार दे रहा है। आइए देखते हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स :-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवीण कुमार :

    आडवाणी, उमा भारती, जसवंत सिंह 'डायरिया' से पीड़ित हैं। क्योंकि ये नरेंद्र मोदी का आगे बढ़ते देखने को पचा नहीं पा रहे हैं।

    जी के कार्तिक :

    उमा भारती भाजपा के लिए कचरा हैं। उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।

    प्राउड टू बी हिंदू :

    बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन के दौरान राम रथ यात्रियों का उपस्थित न होना दुख की बात है।

    अब्बास हफीज :

    पूरा आडवाणी कैंप बीमार है। बुरा दोस्तों। ये चुनाव के बाद बीमार होते। क्योंकि इसके बाद उनके पास कोई काम नहीं होता।

    डॉ. मनीष कुमार :

    बीजेपी अपने ही नेताओं को मारने वाली पार्टी है। येदियुरप्पा, मदनलाल खुराना, बाबू लाल मरांडी, कल्याण सिंह, उमा भारती आदि कई ऐसे उदाहरण हैं।

    विजय कुमार सिंह :

    आडवाणी और उमा भारती को पहले से पता है कि गोवा बैठक में नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया जाएगा।

    गौरव सी सावंत :

    आडवाणी, जसवंत सिंह, उमा भारती, शत्रुघ्न सिन्हा..सबके सब बीमार। लगता है जैसे बीजेपी बीमार जनता पार्टी हो गई है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर