एफटीआइआइ से पल्लवी का इस्तीफा
टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआइआइ) के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों को बालीवुड अभिनेत्री पल्लवी जोशी का समर्थन मिला है। उन्होंने छात्रों के समर्थन में संस्थान की सोसायटी से त्यागपत्र दे दिया है।
पुणे। टीवी कलाकार गजेंद्र चौहान को भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआइआइ) के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों को बालीवुड अभिनेत्री पल्लवी जोशी का समर्थन मिला है। उन्होंने छात्रों के समर्थन में संस्थान की सोसायटी से त्यागपत्र दे दिया है।
पल्लवी ने कहा कि जिन छात्रों के साथ मैं भावी योजनाओं पर बात करना चाहती हूं, जब वे ही खुश नहीं हैं, तो फिल्म इंस्टीट्यूट में बने रहने का कोई मतलब नहीं है। अपने फैसले को सिद्धांत से जुड़ा मामला बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने तीन दिन पहले ही अपना त्यागपत्र सरकार को भेज दिया है। जब उनसे पूछा गया कि यदि उनसे त्यागपत्र पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया जाए, तो उनका रुख क्या होगा?
इस पर पल्लवी ने कहा कि मैं छात्रों की मांगों के समर्थन के अपने फैसले पर दृढ़ हूं। उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहती कि इस प्रसिद्ध संस्थान के छात्र आधी-अधूरी जानकारी के साथ फिल्म उद्योग का हिस्सा बनें। उल्लेखनीय है कि हाल में ही सरकार ने उन्हें एफटीआइआइ की सोसायटी का सदस्य मनोनीत किया था।
इस बीच, गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के विरोध में छात्रों की हड़ताल सोमवार को 25वें दिन में प्रवेश कर गई। छात्रों का कहना है कि चौहान को हटाए जाने तक उनका विरोध जारी रहेगा। छात्रों का कहना है कि चौहान के पास संस्थान का अध्यक्ष बनने के लिए दूरदर्शिता का अभाव है और उनका कद भी इस लायक नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।