कभी सुरंग, तो कभी झाड़ियां... पुणे एयरपोर्ट पर 7 महीने से घूम रहा था तेंदुआ; पकड़ने में छूट गए पसीने
पुणे एयरपोर्ट पर पिछले सात महीनों से घूम रहे तेंदुए को आखिरकार पकड़ लिया गया। वन विभाग और अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीम ने सावधानीपूर्वक योजना बनाकर उ ...और पढ़ें
-1765542726318.webp)
पुणे एयरपोर्ट में घूम रहा तेंदुआ सुरक्षित पकड़ा गया (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे एयरपोर्ट के अंदर करीब सात महीनों से घूम-फिर रहे एक तेंदुए को आखिरकार सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया। कई एजेंसियों की संयुक्त टीम ने सावधानी से बनाई गई योजना के बाद उसे ट्रैक्वलाइज कर काबू में किया।
वन विभाग के मुताबिक, यह तेंदुआ पहली बार 28 अप्रैल को दिखाई दिया था। 19 नवंबर को इसे फिर से देखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ एयरपोर्ट परिसर में मौजूद जमीन के नीचे की सुरंगों, घनी झाड़ियों और कम भीड़ वाले इलाकों का इस्तेमाल करके अंदर-बाहर आता-जाता था। एयरपोर्ट का क्षेत्र बड़ा और संवेदनशील होने से उसे पकड़ना लगातार चुनौतीपूर्ण था।
कैसे पकड़ा गया तेंदुआ?
टीम ने कैमरा ट्रैप, लाइव कैमरे और ट्रैप केज लगाए, लेकिन तेंदुआ किसी भी पिंजरे में नहीं गया। 4 दिसंबर को जानकारी मिली कि तेंदुआ भूमिगत सुरंगों में घुस गया है। इसके बाद सुरंगों के निकास बंद किए गए और अंदर और लाइव कैमरे लगाए गए।
करीब 30 सदस्यों की टीम जिसमें वन विभाग, RESQ ट्रस्ट और भारतीय वायुसेना के लोग शामिल थे उन्होंने तेंदुए को लगभग 80 फीट लंबी सुरंग में नियंत्रित तरीके से ले गए। वाइल्डलाइफ वेटरनरी विशेषज्ञ डॉ. गौरव मंगला ने सुरंग के अंदर से मुश्किल से तेंदुए को सफलतापूर्वक डार्ट किया।
पूरी तरह सुरक्षित है तेंदुआ
उन्होंने बताया कि तेंदुए ने दोनों लाइव कैमरे तोड़ दिए थे, बावजूद इसके टीम शांत रही और योजना के अनुसार काम कर पकड़ लिया। तेंदुआ अब पूरी तरह ठीक है और फिलहाल पुणे के बावधन स्थित ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में निगरानी में रखा गया है।
डिप्टी कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट महादेव मोहिते ने कहा कि कई एजेंसियों की सही तालमेल के कारण यह ऑपरेशन सफल रहा। अधिकारियों ने बताया कि पूरी कार्रवाई के दौरान किसी इंसान को कोई चोट नहीं लगी। एयरपोर्ट संचालन भी बिना किसी रुकावट के चलता रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।