14 घंटे से मजदूर सुरंग में फंसे, ऑक्सीजन पाइप भी टूटी
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के कीरतपुर से नागचला तक बनाए जा रहे फोरलेन के बीच निर्माणाधीन एक सुरंग में तीन मजदूरों को फंसे हुए 14 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन अब तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है।
बिलासपुर/मंडी : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के कीरतपुर से नागचला तक बनाए जा रहे फोरलेन के बीच निर्माणाधीन एक सुरंग में तीन मजदूरों को फंसे हुए 14 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन अब तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है। सुरंग को जा रही ऑक्सीजन की पाइप लाइन भी टूट गई है अब एक छोटी पाइप से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।
इस राजमार्ग के कीरतपुर से लेकर नागचला तक के हिस्से में पांच सुरंगों का काम चला हुआ है। इनका कार्य 60 फीसद पूरा हो चुका है। फोरलेन के बीच इन सुरंगों के बनने से मंडी से चंडीगढ़ तक का सफर महज अढ़ाई घंटे में पूरा हो जाएगा अभी इस सफर में छह घंटे का समय लगता है। इन सुरंगों में से ही एक सुरंग पनौल के पास बनाई जा रही है। इसमें शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे सुरंग के बीच के हिस्से में भारी मलबा गिर गया। इससे दूसरी ओर मजदूर फंस गए हैं। पहले यहां 12 मजदूरों के फंसे होने की बात कहीं जा रही थी लेकिन सुबह तीन मजदूरों के अंदर होने की पुष्टि हुई है। इनमें हिरदा राम व मणी राम निवासी मंडी व सतीश निवासी सिरमौर शामिल है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी बिलासपुर बलवीर ठाकुर व घुमारवीं के एसडीएम मौके पर पहुंच गए है तथा निर्माण में जुटी के ही कर्मचारी पूरी मशीनरी के साथ सुरंग से मलबा हटाने में लगे हुए है। बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट का कार्य आइएल एंड एफएस कंपनी के पास है तथा इसे आगे हिमालय कंपनी को सब्लेट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।