Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: चुनाव आयोग ने तूफानगंज के एसडीपीओ को हटाया

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2016 10:19 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने कूच बिहार जिले में तूफानगंज के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) और सिताई थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज (आइसी) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

    Hero Image

    जागरण न्यूज नेटवर्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में केंद्रीय चुनाव आयोग का चाबुक एक बार फिर चला। पांच मई को होने वाले मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात न हो, इसे ध्यान में रखते हुए आयोग ने कूच बिहार जिले में तूफानगंज के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) और सिताई थाने के इंस्पेक्टर इंचार्ज (आइसी) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान में सत्ताधारी पार्टी का सहयोग करने तथा निष्पक्ष मतदान में बाधा पहुंचाने की आशंका जताते हुए विरोधी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयोग ने तूफानगंज के एसडीपीओ फारूक चौधरी और सिताई थाने के आइसी कार्तिक भट्टाचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया।

    श्रीसंत ने 7.37 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की