Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृप्ति देसाई को पुलिस ने नासिक के कपाालेश्वर मंदिर जाने के दौरान रोका

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 26 May 2016 04:17 PM (IST)

    भूमाता ब्रिगेड की अध्यरक्ष तृप्ति देसाई अपने कार्यकताओं के साथ आज नासिक के कपालेश्वसर मंदिर में प्रवेश लिया।

    नासिक, एएनआई। महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी के तट पर स्थित कपालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों के अलावा न तो पुरुष प्रवेश कर सकते हैं न महिलाएं। पर आज सारे प्रतिबंधों को तोड़ते हुए भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई व भूमाता ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने कपालेश्वर मंदिर में प्रवेश करना चाहती थी जिसे रोक दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नासिक: मंदिर के मुख्य भाग में प्रवेश किये बिना वापस लौटी तृप्ति देसाई

    इसके पहले भी तृप्ति देसाई ने प्रवेश की कोशिश की थी परंतु स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

    दरगाह के अंदर पहुंची तृप्ति मजार तक नहीं जा पाईं

    तृप्ति देसाई महाराष्ट्र के प्रमुख मंदिरों के मुख्य भाग में महिलाओं के प्रवेश के प्रतिबंध के खिलाफ काफी समय से आंदोलनरत है। उन्होंने शुक्रवार को कपालेश्वर मंदिर के कुछ ट्रस्टियों से भी मुलाकात की और मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास किया। लेकिन वहां एकत्रित भीड़ ने उनका काफी विरोध किया। कुछ लोगों ने तृप्ति के खिलाफ नारेबाजी भी की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने तृप्ति से वहां से जाने के लिए कहा और उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई।

    comedy show banner
    comedy show banner