Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रेल रोको' आंदोलन के कारण पूर्वोत्‍तर में ट्रेन सेवाएं हुईं बाधित

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 10 Oct 2017 03:37 PM (IST)

    एबीएसयू द्वारा काफी लंबे समय से एक अलग बोडोलैंड राज्‍य की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। 'रेल रोको' उनके इसी आंदोलन का हिस्‍सा था।

    'रेल रोको' आंदोलन के कारण पूर्वोत्‍तर में ट्रेन सेवाएं हुईं बाधित

    गुवाहटी, आइएएनएस। ऑल बोडो स्‍टुडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के 'रेल रोको' आंदोलन के कारण मंगलवार को असम और उसके आस-पास के राज्‍यों में ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। नॉर्थईस्‍ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) को कम से कम 20 ट्रेनें रद करने को मजबूर होना पड़ा। वहीं इसकी वजह से हजारों यात्रियों को तमाम दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एबीएसयू द्वारा काफी लंबे समय से एक अलग बोडोलैंड राज्‍य की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। 'रेल रोको' उनके इसी आंदोलन का हिस्‍सा था।

    एनएफआर सीपीआरओ प्रणव ज्‍योति शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सुबह पांच बजे से अलीपुरद्वार डिविजन के अंतर्गत कोकराझार और रंगिया डिवीजन के अंतर्गत ढेकियाजुली रोड स्‍टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। इसके कारण ट्रेनें प्रभावित हुईं। शर्मा के अनुसार, 14 से 15 हजार एबीएसयू कार्यकर्ताओं ने कोकराझार और ढेकियाजुली रोड स्‍टेशन से 12 घंटे का आंदोलन कार्यक्रम शुरू किया। एबीएसयू और कई अन्‍य संगठनों ने अलग बोडोलैंड राज्‍य की मांग को लेकर आंदोलन को पुनजीर्वित करने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें: 11 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के साथ छह गिरफ्तार