कोलकाता फ्लाईओवर हादसा पर BJP और TMC में तेज हुई जुबानी जंग
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले राजनीतिक दल कोई भी मौका विरोधी को घेरने में अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहते हैं। गुरुवार को कोलकाता में हुए दर्दनाक फ्लाई ओवर हादसे के बाद बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले राजनीतिक दल कोई भी मौका विरोधी को घेरने में अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहते हैं। गुरुवार को कोलकाता में हुए दर्दनाक फ्लाई ओवर हादसे के बाद बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है।
संसदीय राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को कसूरवार ठहराते हुए इसे आपराधिक लापरवाही करार दिया। तो वहीं, नकवी के इस बयान पर तिलमिलाई तृणमूल कांग्रेस ने इसे घटिया राजनीतिक बताया है।
नकवी ने कहा कि टीएमसी सरकार फ्लाईओवर हादसे को लेकर राहत और बचाव कार्य में आपराधिक लापरवाही दिखाई है। इसके साथ ही, टीएमसी पिछली वामपंथी सरकार की तरह ही भ्रष्टाचार में संलिप्त रही जिसके कारण इस हादसे ने 24 लोगों की जान ले ली।
ये भी पढ़ें- पुल बनाने वाली कंपनी का बयान, भगवान की मर्जी से हुआ कोलकाता हादसा
नकवी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा- राज्य की सत्ताधारी टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फ्लाईओवर हादसे को लेकर पिछली सरकार पर आरोप मढ़ राजनीति के स्तर को गिरा रही है। उन्होंने कहा, "ये समय पिछली सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप का नहीं है। अगर पिछली सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी तो क्यों नहीं टीएमसी सरकार राज्य की सत्ता में आते ही उसे रोका ? इसका मतलब है कि दोनों के बीच भ्रष्टाचार को लेकर आपसी प्रतिस्पर्धा जारी रहा जिसकी वजह से ये फ्लाईओवर गिरा है। "
नकवी ने इस पूरे घटना का निष्पक्षता से पता लगान के लिए सीबीआई जांच की मांग की।
केन्द्रीय मंत्री नकवी के इस गंभीर आरोप पर टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने इसे घटिया राजनीति बताते हुए कहा कि बीजेपी ऐसा चुनाव को देखते हुए कर रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए फ्लाईओवर हादसे में अब तक 24 लोगों की जान चली गई है। सेना की तरफ से राहत और बचाव का कार्य चल रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मरनेवालों की तादाद और बढ़ सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।