Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैदराबाद हाउस के सामने तिब्बतियों ने किया चिनफिंग का विरोध

    By Edited By:
    Updated: Thu, 18 Sep 2014 01:51 PM (IST)

    शी चिनफिंग के विरोध में सड़कों पर उतरे तिब्बती नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग जिस वक्त हैदराबाद हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता में व्यस्त थे, ठीक उसी वक्त हैदराबाद हाउस के बाहर काफी संख्या में मौजूद तिब्बती उनके भारत आगमन का विरोध कर रहे थे। दिल्ली के मजनू का टीला से यह तिब्

    नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग जिस वक्त हैदराबाद हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिखर वार्ता में व्यस्त थे, ठीक उसी वक्त हैदराबाद हाउस के बाहर काफी संख्या में मौजूद तिब्बती उनके भारत आगमन का विरोध कर रहे थे। दिल्ली के मजनू का टीला से ये तिब्बती निषेध आज्ञा होने के बावजूद हैदराबाद हाउस तक पहुंचने में कामयाब रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रदर्शन कर रहे कई तिब्बतियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। इन प्रदर्शनकारियोंने शी के विरोध में नारे भी लगाए। हालांकि, शी के यहां आगमन को देखते हुए पहले से ही काफी संख्या में पुलिस बल को हैदराबाद हाउस के इर्द-गिर्द लगाया गया था। यहां पहुंचे प्रदर्शनकारी तिब्बत की स्वतंत्रता की मांग कर रहे थे साथ ही वहां पर तिब्बतियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ शी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बाद में इन प्रदर्शनकारियों को बसों में जबरन भरकर यहां से हटाया गया। इसके अलावा दक्षिण दिल्ली में भी इसी तरह के प्रदर्शन की खबर है।

    जानकारी के मुताबिक यहां पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने ताज पैलेस होटल की तरफ जाने की कोशिश की थी। जिन्हें बाद में पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया। यहीं पर शी चिनफिंग फिलहाल रुके हुए हैं।

    पढ़ें: भारत-चीन शिखर वार्ता जारी, चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाएंगे मोदी

    चीन के साथ भारत की दोस्ती का नया दौर