छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर: स्क्रैप व्यापारी समेत तीन लोगों का बेरहमी से कत्ल, तंत्र-मंत्र का शक
छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की गला घोट कर हत्या कर दी गई। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र के कुदरीपारा में हुई। पुलिस न ...और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के कोरबा में ट्रिपल मर्डर (सांकेतिक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कोरबा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, बीती रात स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन सहित तीन लोगों की गला घोट कर क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई।
अशरफ के साथ एक स्थानीय युवक और बिलासपुर के एक युवक की हत्या की गई है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि इस निर्मम हत्या के मामले में तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
स्क्रैप यार्ड की घटना
यह घटना कोरबा शहर के निकट उरगा थाना के कुदरीपारा में मृतक अशरफ के स्क्रैप यार्ड की बताई जा रही है। चर्चा यह भी है कि रात को वहां 8-10 लोग एकत्रित हुए थे। कुछ तंत्र-मंत्र चल रहा था, इस दौरान आपस में ही कुछ विवाद हुआ और इस दौरान तीन लोगों की हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि अशरफ के पुत्र भी यार्ड के बाहर मौजूद थे। फिलहाल शव को अस्पताल के मर्चुरी में रख पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
राखड़ परिवहन का कारोबार करता था अशरफ
बताते चलें कि अशरफ लंबे समय से अवैध कबाड़ के कारोबार में लिप्त रहा। हत्या का प्रयास , चोरी, मारपीट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। इन दोनों अशरफ मुख्य रूप से राखड़ परिवहन का कारोबार कर रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।